कोरोना से ठीक होने के बाद ADJ के फेफड़ों में हुआ इन्फेक्शन, अस्पताल में दम तोड़ा

छतरपुर में पदस्थ अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंतर सिंह अलावा (53 वर्ष) का मंगलवार (4 मई) को खंडवा के जिला अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया. उनकी पत्नी सीमा अलावा खंडवा में एडिशनल एसपी के पद पर पदस्थ हैं.

Advertisement
मध्य प्रदेश के छतरपुर के एडीजे की मौत हो गई है. (सांकेतिक तस्वीर) मध्य प्रदेश के छतरपुर के एडीजे की मौत हो गई है. (सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • छतरपुर,
  • 04 मई 2021,
  • अपडेटेड 11:50 PM IST
  • फेफड़ों में इन्फेक्शन के चलते हुई मौत
  • कुछ दिन पहले कोरोना से जीती थी जंग

मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. रोजाना कोरोना संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं. साथ ही कोरोना से मरीजों की जान भी जा रही है. इसी कड़ी मेें छतरपुर के एडीजे का खंडवा में उपचार के दौरान निधन हो गया. वह कुछ दिन पहले ही कोरोना संक्रमण से ठीक हुए थे. 

छतरपुर में पदस्थ अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंतर सिंह अलावा (53 वर्ष) का मंगलवार (4 मई) को खंडवा के जिला अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया. उनकी पत्नी सीमा अलावा खंडवा में एडिशनल एसपी के पद पर पदस्थ हैं.

Advertisement

जिला अस्पताल के महामारी विशेषज्ञ डॉ योगेश शर्मा ने बताया कि अलावा को एक पखवाड़े पूर्व ही कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद रिलीव कर दिया गया था. अभी दो दिन पहले ही अचानक उनकी तबियत बिगड़ने पर उन्हें फिर से अस्पताल में आईसीयू में भर्ती किया गया था.

कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद भी उनके फेफड़ो में इंफेक्शन हो गया था जिसका उपचार यहां चल रहा था. मंगलवार की शाम उनका उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. उनके निधन से प्रशासनिक हल्कों और उनके  परिजनों के बीच शोक की लहर दौड़ गई. कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उनका अंतिम संस्कार किया गया.

बता दें कि पांच मई से 18-44 साल के लोगों को वैक्सीन की डोज देने का अभियान शुरू किया जा रहा है. मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मंगलवार यानी 4 मई को सूबे में कोरोना के 12,563 नए मामले सामने आए. सूबे में इस दौरान 11,730 मरीज ठीक भी हुए. राज्य में पॉजिटिविटी रेट भी कम हो रहा और रिकवरी रेट बढ़ रहा है. यहां रिकवरी रेट 85 प्रतिशत के ऊपर है.

Advertisement

(खंडवा से जय नागड़ा के इनपुट्स के साथ)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement