MP: 16 बागी विधायकों ने स्पीकर को लिखा खत, कहा- फ्लोर टेस्ट में नहीं आ सकते

14 मार्च को विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने छह पूर्व मंत्रियों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए थे. ज्योतिरादित्य सिंधिया का समर्थन करने वाले इन मंत्रियों ने 10 मार्च को ही अपना इस्तीफे भेज दिया था.

Advertisement
कांग्रेस के बागी विधायकों ने इस्तीफा स्वीकारने को कहा कांग्रेस के बागी विधायकों ने इस्तीफा स्वीकारने को कहा

हेमेंद्र शर्मा

  • भोपाल,
  • 15 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 8:10 PM IST

  • बागी विधायकों ने खत लिखकर इस्तीफा स्वीकारने की मांग की
  • 6 मंत्रियों का दिया हवाला, कहा कल सदन नहीं आ सकते

मध्य प्रदेश में सियासी संकट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. कर्नाटक में मौजूद कांग्रेस के 16 बागी विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष को खत लिखा है. खत में उन्होंने बताया है कि सोमवार को फ्लोर टेस्ट के दौरान वे उपस्थित नहीं हो सकेंगे. इतना ही नहीं उन्होंने 6 मंत्रियों का उदाहरण देते हुए अपना इस्तीफा स्वीकार करने का भी अनुरोध किया है.

Advertisement

14 मार्च को विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने छह पूर्व मंत्रियों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए थे. ज्योतिरादित्य सिंधिया का समर्थन करने वाले इन मंत्रियों ने 10 मार्च को ही अपना इस्तीफे भेज दिया था. इस्तीफा देने वाले मंत्री थे- गोविंद सिंह राजपूत, महेंद्र सिंह सिसोदिया, प्रभुराम चौधरी, प्रद्युम्न तोमर, तुलसीराम सिलावट और इमरती देवी.

इससे पहले कांग्रेस के बागी विधायकों ने वीडियो जारी कर अपनी सुरक्षा में केंद्रीय सुरक्षा बलों को तैनात करने की मांग की. वीडियो संदेश में विधायकों ने कहा है, "विधानसभा अध्यक्ष ने हमें उपस्थित होने का नोटिस दिया है. हमें जानकारी मिली है, लेकिन हम अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं. भोपाल आने पर सुरक्षा को लेकर संशय है. इसलिए जरूरी है कि हमारी सुरक्षा के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की मदद ली जाए."

कांग्रेस प्रवक्ता और मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष सैयद जाफर ने कहा, "विधायकों से यह वीडियो दबाव में बनवाए गए हैं. जो वीडियो सामने आए हैं, उनमें विधायक के साथ दूसरे व्यक्ति की फुसफुसाती आवाज बताती है कि ये वीडिया सिखा-पढ़ाकर बनाए गए हैं."

Advertisement

और पढ़ें- मध्य प्रदेश: बीजेपी विधायक गोपाल भार्गव बोले, मशीन खराब तो हाथ उठाकर करवाएं वोटिंग

कांग्रेस ने विधायकों को व्हिप जारी किया

कांग्रेस ने 16 मार्च से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में उपस्थित रहने के लिए अपने विधायकों को व्हिप जारी किया है. कांग्रेस के मुख्य सचेतक डॉ. गोविंद सिंह ने शनिवार रात थ्री लाइनर व्हिप जारी किया. इसमें कहा गया है कि विधानसभा के पंचम सत्र के समस्त कार्य दिवस में अर्थात 16 मार्च से 13 अप्रैल तक सभी विधायक भोपाल में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें.

व्हिप में आगे कहा गया है कि सभी सदस्य संपूर्ण कार्यवाही में उपस्थित रहें और किसी भी स्थिति में अनिवार्यत: शासन के पक्ष में मतदान करें.

इन विधायकों ने दिया है इस्तीफा

बता दें, पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक कांग्रेस के बागी 22 विधायकों ने अपनी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. इनमें से छह विधायकों का इस्तीफा विधानसभाध्यक्ष एनपी प्रजापति ने मंजूर कर लिया है.

और पढ़ें- कमलनाथ सरकार जाएगी या बचेगी? भोपाल से दिल्ली तक कांग्रेस-BJP में हलचल

इन विधायकों ने दिया है इस्तीफा- गोविंद सिंह राजपूत, प्रद्युम्न सिंह तोमर, इमरती देवी, तुलसी सिलावट, प्रभुराम चौधरी, महेंद्र सिंह सिसोदिया के अलावा विधायक हरदीप सिंह डंग, जसपाल सिंह जज्जी, राजवर्धन सिंह, ओपीएस भदौरिया, मुन्ना लाल गोयल, रघुराज सिंह कंसाना, कमलेश जाटव, बृजेंद्र सिंह यादव, सुरेश धाकड़, गिरराज दंडौतिया, रक्षा संतराम सिरौनिया, रणवीर जाटव, जसवंत जाटव ने इस्तीफे दे दिए हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement