Advertisement

मध्य प्रदेश

ग्वाल‍ियर: एक्सीडेंट में पत्नी, दो बेटी और बेटे को खोया, खुद गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती

सर्वेश पुरोहित
  • ग्वाल‍ियर ,
  • 02 जून 2021,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST
  • 1/7

मध्य प्रदेश में सड़क दुर्घटना थमने का नाम नहीं ले रही हैं. सड़क दुर्घटना की वजह से कई लोग अपनी जिंदगी से हाथ धो रहे हैं. इसी बीच बड़ी खबर डबरा से सामने आ रही है. यह दुर्घटना मध्य प्रदेश के ग्वाल‍ियर ज‍िले में घट‍ित हुई. 

  • 2/7

जौरासी घाटी पर महिंद्रा मैक्स लोडिंग वाहन के पलटने से 5 लोगों की मौत हो गई है. वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं.

  • 3/7

मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घायलों को इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है. साथ ही पुलिस द्वारा शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.

Advertisement
  • 4/7

दरअसल, मामला जौरासी घाटी का है जहां पर महिंद्रा मैक्स लोडिंग वाहन के पलटने से मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गई है और 4 लोग घायल बताए जा रहे हैं.

  • 5/7

नरवर से गेहूं लेकर महिंद्रा मैक्स लोडिंग वाहन ग्वालियर जा रही थी, उसी वक्त यह हादसा हुआ है.

  • 6/7

इस हादसे में एक ही पर‍िवार के 4 लोगों की मौत हुई है. एक शख्स की पत्नी सह‍ित उसकी दो बेटी एक बेटे की मौत हो गई तो वहीं वह भी गंभीर हालत में ज‍िंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं.  

Advertisement
  • 7/7

मृतकों की पहचान नए गांव के निवासी के रूप में की जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस मामले में उच‍ित कार्यवाही जारी है.

Advertisement
Advertisement