भारत के कई राज्यों में गर्मी की तपिश बरकरार है. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा समेत झारखंड के लिए अगले दो-तीन दिन यानि एक अप्रेल तक के दिन मुश्किल भरे हो सकते हैं. झारखंड भी हीट वेव की चपेट में है. तापमान में लगातार बढोतरी देखी जाएगी इसके साथ लू के थपेड़ों की भी संभावना है. आजतक संवाददाता सत्यजीत राय ने आईएमडी झारखंड के मौसम वैज्ञानिक से इस पर खास बात की. देखें.