रांची के शुभम राज ने Amazon Berlin में बतौर सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के रूप में नौकरी लेकर सबको चौंका दिया है. Amazon ने शुभम को 1.15 करोड़ का पैकेज ऑफर किया है. बता दें, शुभम ने कोडिंग और अल्गोरिथिम में महारथ हासिल किया हुआ है. इससे पहले उनका चयन विश्वस्तरीय प्रतियोगिता गूगल समर ऑफ कोड GSOC -2021 में भी हो चुका है. Amazon से 1.15 करोड़ का पैकेज पाने पर शुभम के परिजन तो खुश हैं ही, उनके पड़ोसी भी फूले नहीं समा रहे हैं. आजतक से बातचीत में पड़ोसियों ने बताया कि 'सॉफ्टवेयर के धोनी' के बगल में रहने से वे गर्व महसूस कर रहे हैं. देखें ये वीडियो.