रांची के मौसीबाड़ी से पांच साल के अंश और चार साल की अंशिका की रहस्यमयी गुमशुदगी को अब सात दिन हो चुके हैं, लेकिन जांच में लगी पुलिस की टीम अभी तक कोई ठोस सुराग पाने में असफल रही है. इस केस में चार IPS और आठ DSP की टीम लगातार प्रयासरत है, लेकिन बच्चे अब तक लापता हैं. परिजनों का दुखद हाल देखना दिल दहला देने वाला है. पुलिस ने इस मामले में 51 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है ताकि लोगों से मदद मिल सके. इस घटना ने इलाके में चिंता और भय का माहौल बना दिया है. पुलिस और स्थानीय प्रशासन इस मामले को प्राथमिकता पर रखे हुए हैं और हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि बच्चों को सुरक्षित वापस लाया जाए। इस रिपोर्ट में पूरी जानकारी देखिए.