सावन के पावन महीने में झारखंड के देवघर में बाबा वैद्यनाथ धाम के पास जलाभिषेक के लिए जा रहे कांवरियों से भरी एक बस की गैस सिलिंडर ले जा रहे एक ट्रक से टक्कर हो गई. जिसमें छह कांवरियों की मौत हो गई है और 26 लोग घायल हुए हैं. घायलों में से आठ लोगों को एम्स रेफर किया गया है. इस पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता सीपी सिंह ने जताया दुख है.