बोकारो जिले के महुआ टांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मपुर गांव में जंगली हाथियों ने बीती रात जमकर कहर बरपाया. एक निर्माणाधीन क्रेशर साइट पर सो रहे मजदूरों पर हाथियों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया. इस हमले में पश्चिम बंगाल के कुल्टी निवासी मजदूर कलाम अंसारी की मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, हादसा देर रात का है जब साइट पर पांच मजदूर सो रहे थे. तभी जंगली हाथियों का झुंड वहां पहुंचा और मजदूरों को घेर लिया. मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई. चार मजदूर किसी तरह भाग निकले लेकिन कलाम अंसारी भाग नहीं सके. हाथियों ने पहले उन्हें दौड़ाया और फिर कुचलकर मार डाला.
मजदूरों पर हाथियों के झुंड ने अचानक हमला किया
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. मृतक के परिवार को सरकारी मुआवजा दिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि क्षेत्र में जंगली हाथियों की लगातार आवाजाही हो रही है लेकिन वन विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है.
हाथियों के झुंड ने एक मजदूर को कुचला
वन विभाग के अधिकारी संदीप शिंदे ने बताया कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए इलाके में वनकर्मियों की संख्या बढ़ाई जा रही है. संवेदनशील इलाकों में निगरानी भी तेज की जा रही है.
संजय कुमार