बोकारो में जंगली हाथियों का हमला, मजदूर की कुचलने से दर्दनाक मौत से गांव में दहशत

बोकारो जिले के धर्मपुर गांव में एक निर्माणाधीन क्रेशर साइट पर सो रहे मजदूरों पर जंगली हाथियों के झुंड ने हमला कर दिया. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई जबकि बाकी किसी तरह जान बचाकर भाग निकले. घटना के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग की लापरवाही पर नाराजगी जताई है.

Advertisement
हाथी ने मजदूर को कुचला हाथी ने मजदूर को कुचला

संजय कुमार

  • बोकारो,
  • 26 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

बोकारो जिले के महुआ टांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत धर्मपुर गांव में जंगली हाथियों ने बीती रात जमकर कहर बरपाया. एक निर्माणाधीन क्रेशर साइट पर सो रहे मजदूरों पर हाथियों के झुंड ने अचानक हमला कर दिया. इस हमले में पश्चिम बंगाल के कुल्टी निवासी मजदूर कलाम अंसारी की मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, हादसा देर रात का है जब साइट पर पांच मजदूर सो रहे थे. तभी जंगली हाथियों का झुंड वहां पहुंचा और मजदूरों को घेर लिया. मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई. चार मजदूर किसी तरह भाग निकले लेकिन कलाम अंसारी भाग नहीं सके. हाथियों ने पहले उन्हें दौड़ाया और फिर कुचलकर मार डाला.

Advertisement

मजदूरों पर हाथियों के झुंड ने अचानक हमला किया

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. मृतक के परिवार को सरकारी मुआवजा दिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. लोगों का कहना है कि क्षेत्र में जंगली हाथियों की लगातार आवाजाही हो रही है लेकिन वन विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है.

हाथियों  के झुंड ने एक मजदूर को कुचला

वन विभाग के अधिकारी संदीप शिंदे ने बताया कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए इलाके में वनकर्मियों की संख्या बढ़ाई जा रही है. संवेदनशील इलाकों में निगरानी भी तेज की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement