झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले से दिल को झकझोर कर रख देने वाला एक वीडियो सामने आया है. दरअसल, यहां चार बच्चे चलती मालगाड़ी के नीचे चक्कों के बीच बैठकर यात्रा कर रहे थे. घटना चक्रधरपुर रेल मंडल के खनन बहुल क्षेत्र किरीबुरू थाना क्षेत्र की है. एक मजदूर ने सेल के मेघाहातुबुरु लोडिंग पॉइंट में एक मालगाड़ी के नीचे चार बच्चों को ट्रेन के चक्कों के बीच सफर करते हुए देखा.
यह देख उसके होश उड़ गए. उसने तुरंत मोबाइल से बच्चों का वीडियो बना लिया. फिर फोन करके रेलवे विभाग को इसकी सूचना दी. रेलवे विभाग ने भी बिना देर किए पहले तो मालगाड़ी को रुकवाया. फिर बच्चों को मालगाड़ी से बाहर निकाला. रेल अधिकारियों ने बच्चों को ऐसा करने के लिए डांटा भी और दोबारा ऐसा न करने की हिदायत दी.
वहीं, देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया. मालगाड़ी के नीचे बच्चों के सफर का यह खतरनाक वीडियो लोगों को परेशान कर रहा है. लोगों का कहना है कि थोड़ी सी भी चूक हो जाती तो बड़ा हादसा हो जाता. जिन बच्चों ने मालगाड़ी के नीचे बैठकर सफर की वे बच्चे सारंडा के आदिवासी बच्चे हैं.
संभावना जताई जा रही है कि यह मालगाड़ी सेल की किरीबुरू अथवा मेघाहातुबुरू खदान से लौह अयस्क ढुलाई के लिए इस्तेमाल हो रही थी. इसी दौरान चारों बच्चे इसके अंदर घुसकर बैठ गए होंगे. इससे चारों बच्चों की जान भी जा सकती थी.
सत्यजीत कुमार