रामगढ़ में हथिनी और बच्चा कुएं में गिरा, 2 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद दोनों को सुरक्षित निकाला गया

रामगढ़ जिले के परसाडीह जंगल में हथिनी और उसका बच्चा खुले कुएं में गिर गए. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. जेसीबी से रास्ता काटकर दोनों हाथियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. डीएफओ नीतीश कुमार की मौजूदगी में 2 घंटे तक चला ऑपरेशन सफल रहा और दोनों जंगल की ओर चले गए.

Advertisement
हथिनी और उसका बच्चा कुएं में गिरा (Photo: Screengrab) हथिनी और उसका बच्चा कुएं में गिरा (Photo: Screengrab)

राजेश वर्मा

  • रामगढ़,
  • 25 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

झारखंड के रामगढ़ जिले के गोला वन क्षेत्र के परसाडीह जंगल में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा टल गया. हाथियों का झुंड जंगल से गुजर रहा था, इसी दौरान एक हथिनी अपने बच्चे के साथ खुले कुएं में गिर गई. कुएं में गिरने के बाद दोनों हाथी जोर जोर से चिंघाड़ने लगे. आवाज सुनकर पास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. वहां का नजारा देखकर लोग हैरान रह गए क्योंकि कुएं में दो हाथी फंसे थे.

Advertisement

राहत की बात यह रही कि कुएं में पानी कम होने के कारण दोनों हाथी सुरक्षित थे. ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह कुआं परसाडीह गांव के दीनाराम मांझी की जमीन पर मनरेगा के तहत लगभग 25 फीट गहरा खोदा गया है. चारों ओर घनी झाड़ियां होने के कारण हाथियों को कुएं का पता नहीं चल पाया.

हथिनी और उसका बच्चा कुएं में गिरा

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जेसीबी की मदद से कुएं की दीवार काटकर रास्ता बनाया गया. इसके बाद दोनों हाथियों को सावधानी से बाहर निकाला गया. रेस्क्यू ऑपरेशन करीब दो घंटे तक चला.

दो घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद निलाका गया

कुएं से बाहर निकलने के बाद हथिनी और उसका बच्चा जंगल की ओर चले गए. इस घटना को देखने के लिए आसपास के गांवों से काफी भीड़ इकट्ठा हो गई थी. रामगढ़ डीएफओ नीतीश कुमार ने मौके पर मौजूद रहकर रेस्क्यू ऑपरेशन करवाया. उन्होंने कहा कि दोनों हाथियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और वे पूरी तरह स्वस्थ हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement