झारखंड: 41 कदम चलना महिला को पड़ा भारी! ग्रह दशा सही करने के फेर में लुटे लाखों, जाने पूरा मामला

झारखंड के पलामू शहर में एक महिला को दो शातिरों ने ग्रह दशा के झूठे जाल में फंसाकर ठगी की. महिला से शातिरों ने 41 कदम चलने के लिए कहा. साथ ही एक शर्त रखी कि पीछे मुड़कर मत देखना. महिला ने भरोसा कर लिया. लेकिन उसने शर्त पूरी करने के बाद जब पीछे मुड़कर देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई.

Advertisement
सीसीटीवी में कैद हुआ महिला से ठगी करने वाला आरोपी सीसीटीवी में कैद हुआ महिला से ठगी करने वाला आरोपी

सत्यजीत कुमार

  • पलामू(झारखंड),
  • 18 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:42 AM IST

झारखंड के पलामू शहर के बाजार क्षेत्र में ठगी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां भविष्य बताने का दावा करने वाले दो लोगों ने एक बुजुर्ग महिला के वर्तमान के साथ बड़ा खिलवाड़ कर दिया. इससे पहले महिला उनकी साजिश को भांप पाती, उसके साथ पांच लाख रुपये की ठगी हो चुकी थी. बुजुर्ग महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.  

Advertisement

बता दें कि मारवाड़ी पुस्तकालय रोड सब्जी मार्केट विष्णु मंदिर के पास 15 सितंबर की शाम 5 बजे दो अज्ञात लोग महिला अन्नपूर्णा देवी के पास आए. उन्होंने कहा कि आपके ऊपर ग्रह चल रहा है. इसलिए जो जेवरात आपने पहने हैं, उनको उतारकर बैग में रख लीजिए और बिना मुड़े 41 कदम चलिए.

भारी पड़े 41 कदम

ठगों की बातों में आकर महिला ने वही किया जो उन्होंने कहा था. लेकिन 41 कदम पूरे होने के बाद जब वह पीछे मुड़ी तो दोनों ठग जेवरात लेकर रफूचक्कर हो चुके थे. ठगी का अहसास होने पर महिला ने मामले की जानकारी अपने पड़ोसी और परिजनों को दी. सभी ने ठगों की आसपास काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा.

करीब 5 लाख के थे जेवर

बुजुर्ग महिला के बेटे विरोतम कुमार ने बताया कि मां के बताए हुलिए के मुताबिक ठगों की उम्र 35 वर्ष के आसपास रही होगी. दोनों काले रंग की पैंट और सफेद शर्ट पहने हुए थे. गाहनों में सोने के चार कंगन, सोने की दो अंगूठी, गले की एक चेन, कान की दो बालियां थीं. जेवरात की कीमत करीब 5 लाख रुपये है.  

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज में आरोपी कैद

पीड़िता अन्नपूर्णा देवी के पुत्र विरोतम कुमार ने मेदिनीनगर शहर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि महिला के बेटे की ओर से तहरीर दी गई है. मामले में छानबीन की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज में एक आरोपी देखा गया है, जिसकी तलाश में पुलिस लगी हुई है.

(इनपुट: करुणाकरण)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement