Pension Scheme: झारखंड में 15 अगस्त तक बहाल होगी पुरानी पेंशन योजना, CM हेमंत सोरेन का ऐलान

Jharkhand Government News: झारखंड के सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 15 अगस्त तक सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की बात कही है.

Advertisement
Old Pension Scheme Old Pension Scheme

सत्यजीत कुमार

  • रांची,
  • 27 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST
  • सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी
  • सीएम हिमंत सोरेन ने किया ऐलान

Old Pension Scheme Jharkhand Govt News: झारखंड़ में विभिन्न सरकारी विभागों में कार्यरत सरकारी कर्मियों को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ मिलेगा. राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए 15 अगस्त तक पुरानी पेंशन योजना लागू होगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड की सरकार सभी वर्गों के सामाजिक सुरक्षा के प्रति संवेदनशील है. उनकी कोशिश है 15 अगस्त 2022 तक झारखंड के सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल करवाई जाए.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा कि वैश्विक महामारी काल से उबरने के बाद अब राज्य सरकार विकास कार्यों को गति देने में लगी है. सरकार की योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने में सभी कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है. राज्य को बेहतर दिशा देने में सभी वर्गों का साथ चाहिए तभी राज्य आगे बढ़ेगा. 

सीएम सोरेन ने कहा कि सरकार कर्मियों की समस्याओं का समाधान कर रही है. राज्य के पारा शिक्षकों तथा आंगनबाड़ी कर्मियों की समस्याओं का निदान भी वर्तमान सरकार ने किया है. मुख्यमंत्री ने बिरसा फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी में आयोजित पेंशन जयघोष महासम्मेलन में ये तमाम बातें कहीं. 

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड प्रदेश जहां की भौगोलिक संरचना कई मायनों में काफी अलग है. यहां लोग पहाड़, पर्वत, जंगल सहित अनेक दुर्गम जगहों पर निवास करते हैं, उन तक सरकार की योजनाओं और संदेशों को सरकारी कर्मी और अधिकारी के  माध्यम से पहुंचाया जाता है. सरकार और कर्मियों के आपसी समन्वय से राज्य को विकास की श्रेणी में अग्रणी राज्यों की पंक्ति में खड़ा किया जा सकता है.

Advertisement

झारखंड के मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इस राज्य की परिस्थिति को देखते हुए, सभी समस्याओं को सुलझाते हुए कदम बढ़ा रही है. राज्य सरकार समस्याओं की जड़ तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. जनहित के सभी कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जा रहा है. 

सोमवार के आयोजित कार्यक्रम में  राज्यसभा सांसद महुआ माजी, विधायक  अंबा प्रसाद, पदमश्री मुकुंद नायक, एनएमओपीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु, प्रदेश अध्यक्ष  विक्रांत कुमार सिंह, प्रदेश महिला अध्यक्ष डॉ सुधा शर्मा सहित अन्य राज्य के प्रतिनिधि तथा झारखंड के विभिन्न जिलों एवं प्रखंडों से पहुंचे पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement