Jharkhand: पिता बनने की खुशी में दोस्तों ने मांगे शराब के पैसे, नहीं देने पर कर दी थी हत्या

झारखंड (Jharkhand) के कोडरमा में एक युवक पिता बना तो उसके दोस्तों ने शराब पीने को पैसे मांगे. जब युवक ने पैसे नहीं दिए तो गुस्से में तीन दोस्तों ने उसकी हत्या कर दी. अदालत में इस मामले में तीनों को सजा सुनाई है.

Advertisement
Court Court

सत्यजीत कुमार

  • कोडरमा,
  • 08 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:07 AM IST
  • अदालत में तीनों आरोपियों को सुनाई गई उम्रकैद की सजा
  • तीनों आरोपियों पर लगाया 10- 10 हज़ार का जुर्माना

झारखंड (Jharkhand) के कोडरमा में एक युवक की हत्या महज इसलिए कर दी गई थी कि उसने अपने दोस्तों को शराब के लिए पैसे नहीं दिए थे. यह घटना 2018 की है. अमित नाम का युवक पिता बना तो उसके दोस्तों ने शराब के लिए पैसे मांगे थे. जब पैसे नहीं दिए तो उसके तीन दोस्तों ने धारदार हथियार से अमित की हत्या कर दी थी. इस मामले में अदालत में तीनों को उम्रकैद की सजा सुनाई है.

Advertisement

कोडरमा के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तरुण कुमार की अदालत ने हत्या के तीन आरोपियों को उम्र कैद के अलावा दस-दस हज़ार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई है. अर्थदंड नहीं देने पर अभियुक्तों को एक-एक वर्ष अतिरिक्त सजा काटनी होगी.

सितंबर 2018 का है मामला

यह मामला 10 सितंबर 2018 का है. कर्मा के रहनेवाले अमित राम के यहां पुत्र जन्मा था. उसके पिता बनने की खुशी में उसके तीन दोस्तों ने उससे शराब के लिए पैसों की मांग की. जब अमित राम ने टालमटोल किया तो तीनों दोस्त, जिसमें कर्मा के ही कारु राम, सुधीर राम और छोटू राम ने मिलकर शाम को ही अमित की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी. इस मामले की जानकारी होने के बाद तीनों दोस्तों पर मृतक अमित के ससुर अर्जुन राम ने थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया था. 

Advertisement

दस गवाहों के बयानों के बाद अदालत ने सुनाई सजा

इसके बाद न्यायालय में मामले की सुनवाई चली. 10 गवाहों के बयान दर्ज किए गए. सबूतों और गवाहों के आधार पर अदालत ने तीनों आरोपियों को दोषी पाया और तीनों को उम्र कैद की सजा सुनाई. इसके अलावा तीनों आरोपियों पर 10- 10 हज़ार का जुर्माना भी लगाया है. सरकार की ओर से अपना पक्ष रखते हुए लोक अभियोजक दिनेश चंद्र ने अदालत से अभियुक्तों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की. इधर तीनों अभियुक्तों को सजा सुनाए जाने के बाद मृतका की पत्नी ने हर्ष व्यक्त किया और कहा कि आज उनका विश्वास कानून के प्रति और मजबूत हो गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement