तेजस्वी यादव पहुंचे रांची, आज पिता के 73वें जन्मदिन पर करेंगे मुलाकात

तेजस्वी ने मंगलवार को ट्वीट करके कहा था कि हमने प्रण लिया है कि RJD सुप्रीमो लालू यादव के जन्मदिवस को गरीब सम्मान दिवस के रूप में मनाएंगे.

Advertisement
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव आरजेडी नेता तेजस्वी यादव

सत्यजीत कुमार

  • रांची,
  • 11 जून 2020,
  • अपडेटेड 12:56 AM IST

  • गरीब सम्मान दिवस के रूप में मनाया जा रहा बर्थडे
  • रिम्स में पिता का बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे तेजस्वी यादव

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन पार्टी आज गरीब सम्मान दिवस के रूप में मनाएगी. वहीं, पिता के 73वें जन्मदिन पर तेजस्वी यादव रांची पहुंच गए हैं. गुरुवार को वो अपने पिता से मुलाकात करेंगे और रिम्स में बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे.

Advertisement

मंगलवार को तेजस्वी ने ट्वीट करके कहा था कि हमने प्रण लिया है कि RJD सुप्रीमो के जन्मदिवस को गरीब सम्मान दिवस के रूप में मनाएंगे. कम से कम 72000 से अधिक गरीबों को खाना खिलाएंगे. उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा कि हम 144 करोड़ की 72000 एलईडी स्क्रीन नहीं लगाते, बल्कि गरीबों को भोजन कराने का प्रयास करते हैं.

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव की आहट के साथ ही सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बीच बयानबाजी जारी है.

तेजस्वी पर नीतीश का पलटवार- मैं कर रहा काम की समीक्षा, तुम्हारे खुद का कोई ठिकाना नहीं

नीतीश कुमार ने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा था कि कुछ नेता गायब हो जाते हैं तो उनकी पार्टी के नेताओं को भी पता नहीं होता कि वह कहां है. इस पर तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा है कि वह गायब होने वाले नेताओं में से नहीं हैं.

Advertisement

दरअसल, आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया कि 83 दिन से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाहर नहीं निकले हैं. इसके दूसरे दिन प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया कि पिछले 84 दिन से आप घर से बाहर नहीं निकले हैं. आप ऐसा करने वाले देश के अकेले CM हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement