तेजस्वी पर नीतीश का पलटवार- मैं कर रहा काम की समीक्षा, तुम्हारे खुद का कोई ठिकाना नहीं

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सरगर्मी बढ़ गई है. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर बीते दिनों जनता के बीच से गायब होने का आरोप लगाया तो अब बिहार के सीएम ने पलटवार किया है.

Advertisement
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फोटो: PTI) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फोटो: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2020,
  • अपडेटेड 9:53 AM IST

  • बिहार चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज
  • तेजस्वी के बयान पर नीतीश का पलटवार
देश में कोरोना संकट बढ़ रहा है, लेकिन इससे इतर राजनीति अपनी रफ्तार से जारी है. इस साल के अंत में बिहार में विधानसभा का चुनाव होना है. इससे पहले राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. तेजस्वी ने बीते दिनों आरोप लगाया कि नीतीश कुमार गायब हैं, जिस पर अब बिहार के मुख्यमंत्री ने पलटवार किया है. नीतीश ने कहा है कि हम रोज एक-एक चीज़ की समीक्षा कर रहे हैं, लेकिन आप कहां हैं?

तेजस्वी यादव पर पलटवार करते हुए नीतीश कुमार ने कहा, ‘हमको कहते हैं बाहर नहीं निकले हैं. लॉकलाडन लागू है, पूरे देश में कहा जा रहा है कि नहीं निकलना है. प्रतिदिन एक-एक चीज की समीक्षा, सारा काम कर रहे हैं. खुद कहा रहते हैं भाग करके इसका कोई ठिकाना नहीं है, पार्टी के लोगों को भी पता नहीं है.’

Advertisement

दरअसल, बीते दिनों पहले पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और फिर उनके बेटे तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर तंज कसा था. तेजस्वी ने कहा था कि नीतीश कुमार पिछले 84 दिन से बाहर नहीं निकले हैं, अगर उन्हें डर लग रहा है तो वो उनके आगे चलने को तैयार हैं.

तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार ना तो स्वास्थ्य कर्मियों की हौसलाअफजाई के लिए बाहर निकले और ना ही प्रवासी मजदूरों से मुलाकात करने के लिए बाहर आए हैं. उन्होंने आरोप लगाया था कि लॉकडाउन में अपने घर में बैठने वाले नीतीश कुमार देश के इकलौते मुख्यमंत्री हैं.

लालू के बाद तेजस्वी का नीतीश पर तंज, 84 दिन से घर से नहीं निकले CM

दरअसल, इस साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. लॉकडाउन और कोरोना संकट ने राजनीतिक दलों के प्रचार पर रोक जरूर लगा दी है, लेकिन बयानबाजी अभी भी जारी है.

Advertisement

बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी की ओर से बिहार में वर्चुअल रैली का आयोजन किया गया, गृह मंत्री अमित शाह ने रैली को संबोधित किया. इस दौरान तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी ने थाली बजाकर रैली का विरोध किया था, जिस पर अमित शाह ने तंज भी कसा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement