झारखंड के दुमका जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई है. मामूली विवाद में एक युवक ने तलवार से महिला की हत्या कर दी और उसके पति को गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना बुधवार शाम करीब 7 बजे दुमका शहर के कब्रिस्तान रोड स्थित केवटपाड़ा इलाके में हुई.
पुलिस के अनुसार मृतका विमला देवी का पड़ोस में रहने वाली रागनी झा से अक्सर पानी और कूड़ा पीसीसी रोड पर फेंकने को लेकर विवाद होता रहता था. बुधवार को फिर दोनों के बीच बहस हुई. उसी समय विमला देवी के पति मनोज सिंह बाइक से गली में पहुंचे और झगड़े को शांत कराने लगे.
तलवार के वार से महिला का सिर धड़ से अलग
तभी आरोपी फूलचंद साह अपने पिता लालचंद साह और दो भाइयों के साथ वहां आया और तलवार निकालकर विमला देवी पर हमला कर दिया. तलवार के एक वार में महिला का सिर धड़ से अलग हो गया. इसके बाद आरोपी ने मनोज सिंह पर भी वार किया. हाथ से बचाव करने पर वह गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना के बाद आरोपी मौके से भाग गया, लेकिन थोड़ी देर बाद नगर थाना दुमका में खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घायल मनोज सिंह को फूलों झानो मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
मृतका की बेटी ने बताया कि वह डरकर घर में छिप गई, जिससे उसकी जान बची. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
(रिपोर्टर- मृत्युंजय कुमार पांडे)
aajtak.in