झारखंड: दामोदर नदी में खतरनाक स्तर पर बह रहा वेस्ट, रोकी गई पानी की सप्लाई

झारखंड के धनबाद में दामोदर नदी में खतरनाक स्तर पर वेस्ट तरल पदार्थ बह रहा है. बोकारो के तेनुघाट की तरफ नदी में काफी मात्रा में तरल वेस्ट बहा दिया गया है. इससे नदी का पानी प्रदूषित हो गया है.

Advertisement
दामोदर नदी में खतरनाक स्तर पर वेस्ट तरल पदार्थ बह रहा है दामोदर नदी में खतरनाक स्तर पर वेस्ट तरल पदार्थ बह रहा है

सत्यजीत कुमार

  • रांची,
  • 16 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 9:56 AM IST

  • वेस्ट बहने के बाद इलाके में जामाडोबा जल संयंत्र से जलापूर्ति रोकी गई
  • जामाडोबा जल संयंत्र से ही झरिया और आस-पास जलापूर्ति होती है

झारखंड के धनबाद में दामोदर नदी में खतरनाक स्तर पर वेस्ट तरल पदार्थ बह रहा है. बोकारो के तेनुघाट की तरफ नदी में काफी मात्रा में तरल वेस्ट बहा दिया गया है. इससे नदी का पानी प्रदूषित हो गया है. प्रदूषित पानी पीने से झरिया कोयलांचल के हजारों और लाखों लोग बीमार हो सकते हैं. इसी के मद्देनजर झारखंड खनिज क्षेत्र विकास प्राधिकार (झमाडा) ने जामाडोबा जल संयंत्र से जलापूर्ति रोक दी है.

Advertisement

नदी में वेस्ट बहा देने की सूचना मिलने के बाद झमाडा और नगर निगम के अधिकारियों ने जामाडोबा का दौरा किया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जलापूर्ति रोक दी गई. दामोदर नदी के जामाडोबा तट पर स्थित जल संयंत्र से ही झरिया और इसके आस-पास के क्षेत्रों में जलापूर्ति होती है.

वरीय अधिकारी के निर्देश पर वेस्ट बहानेवाले स्थल की खोजबीन  की गई. कर्मियों ने बोकारो स्टील प्लांट से वेस्ट छोड़े जाने की संभावना जताई है.

दामोदर नदी में तरल वेस्ट बहाए जाने से पानी प्रदूषित हो गया है. नदी के आसपास चरनेवाले पशु भी पानी को नहीं पी रहे हैं. नदी की मछलियों के मरने की भी बात कही जा रही है.

कहा जा रहा है कि नदी में खराब तेल और मोबिल बहाया गया है. इससे पानी जहरीला हो गया है और इसे पीने से गंभीर बीमारी हो सकती है. जांच के लिए डीसी धनबाद अमित कुमार ने एक टीम गठित की है. वहीं पानी ठीक होने पर जलापूर्ति की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement