Jharkhand Weather: झारखंड में बारिश से नहीं मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

झारखंड में लगातार बारिश के बीच मौसम विभाग ने आज यानी 16 सितंबर को राज्य के कुछ हिस्सों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी करते हुए कुछ जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है.

Advertisement
Jharkhand Weather Jharkhand Weather

सत्यजीत कुमार

  • रांची,
  • 16 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

झारखंड में बीते दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग की मानें तो बंगाल के गंगीय क्षेत्र में डीप डिप्रेशन के कारण राज्य में लगातार बारिश हो रही है. आईएमडी झारखंड के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि पिछले दो दिनों से पूरे प्रदेश में बारिश हो रही है. बंगाल में डीप डिप्रेशन के असर से झारखंड में बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग का कहना है कि आज यानी 16 सितंबर तक झारखंड में भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है. 

झारखंड के इन जिलों में जमकर बरसेंगे बादल

वहीं 16 सितंबर के बाद बंगाल के गंगीय क्षेत्र में बना डीप डिप्रेशन का सिस्टम राज्य के पश्चिमी भाग में शिफ्ट हो जाएगा, जिससे वहां के पलामू समेत कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश देखने को मिल सकती है. झारखंड के गुमला, रांची, बोकारो, हजारीबाग, कोडरमा, समेत पूरे पश्चिमी इलाकों में आज भारी बारिश होने की संभावना है. बारिश के अलावा राज्य के कुछ हिस्सों में 40 से 70 किमी प्रतिघंटे की स्पीड से धूल भरी हवाएं भी चल सकती है. 

Advertisement

मौसम विभाग ने झारखंड वासियों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है. आईएमडी ने 17 सितंबर को पलामू और गढ़वा जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं झारखंड के चतरा लातेहार के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा राज्य के मध्य इलाकों हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, 17 सितंबर से झारखंड में बारिश की तीव्रता में कमी आ सकती है. राज्य के पलामू गढवा में कल भी भारी बारिश से बहुत भारी बारिश हो सकती है. वहीं चतरा और लातेहार में भारी बारिश देखने को मिल सकती है.

लिहाजा इस सिस्टम को देखते हुए लोगों को सतर्कता बरतने और जल स्रोतों के पास ना जानें की सलाह जारी की गई है, क्योंकि तेज हवाओं और बारिश के चलते पेड़ गिरने, निचले इलाकों में पानी भरने और कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचने की आशंका है. इसलिए लोगों को प्रशासन की तरफ से जारी की गई गाइडलाइन को फॉलो करने की सलाह दी गई है. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि 18 सितंबर से झारखंड में स्थिति सामान्य हो जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement