झारखंड: लालू को बेल या फिर जेल? हाईकोर्ट में अगली सुनवाई पांच फरवरी को

दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई 11 दिसंबर 2020 को होनी थी. लेकिन इस मामले पर सुनवाई के लिए लालूू यादव के वकील ने छह सप्ताह का समय मांगा था.

Advertisement
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव. (फाइल फोटो) बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव. (फाइल फोटो)

सत्यजीत कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST
  • जमानत मिलने पर जेल से बाहर आ सकेंगे लालू
  • दिल्ली एम्स में भर्ती हैं राजद नेता लालू यादव
  • दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में होनी है सुनवाई

चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की दुमका कोषागार अवैध निकासी मामले की सुनवाई पांच फरवरी को होगी. सीबीआई ने इस मामले में जवाब दाखिल करने के लिए थोड़ा समय मांगा है. वहीं कोर्ट ने जब लालू के वकील से पूछा कि याचिकाकर्ता कहां तो उनके वकील ने जवाब दिया कि वह दिल्ली एम्स में भर्ती हैं. 

लालू यादव बीमार हैं और दिल्ली एम्स में अपना इलाज करा रहे हैं. इस बीच दुमका कोषागार से 3.13 करोड़ रुपये की अवैध निकासी के मामले में झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है. इस मामले में लालू यादव ने कोर्ट से जमानत मांगी है. बता दें कि  इस मामले की सुनवाई पहले भीदो बार टल चुकी है.

Advertisement

दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई 11 दिसंबर 2020 को होनी थी. लेकिन इस मामले पर सुनवाई के लिए लालूू यादव के वकील ने छह सप्ताह का समय मांगा था. लालू यादव को अगर इस मामले में जमानत मिल जाती है तो उनके जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो जाएगा. चारा घोटाला मामले में वह पहले से जमानत पर हैं.

लालू यादव चारा घोटाले के पांच में से चार मामलों में दोषी करार दिए जा चुके हैं. इन पांच में से तीन मामले में वह पहले से जमानत पर हैं. जबकि दोरांडा कोषागार से 139 करोड़ रुपये की अवैध निकासी के मामले में सुनवाई जारी है. देवघर कोषागार से 79 लाख की अवैध निकासी के मामले में उन्हें 3.5 साल की जेल की सजा सुनाई जा चुकी है.

Advertisement

इस मामले में वह पहले से जमानत पर हैं. चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में वह दोषी करार दिए जा चुके हैं. इस मामले में भी वह जमानत पर हैं. अब अगर दुमका कोषागार से अवैध निकासी के मामले में लालू को जमानत मिल जाती है तो वह जेल से बाहर आ जाएंगे.

बता दें कि बीती 23 जनवरी को लालू यादव को एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्ली एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वह इससे पहले रांची के रिम्स में अपना इलाज करा रहे थे. बिहार से लेकर झारखंड तक  लालू के समर्थन उनके पक्ष में फैसले के लिए हवन पूजन कर रहे हैं.

देखें- आजतक LIVE TV

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement