कोरोना काल में धनबाद के दो छात्रों का कमाल, लंदन में मिला 90 और 81 लाख का सालाना पैकेज

बताया गया है कि आईआईटी आईएसएम धनबाद के डुएल डिग्री कंप्यूटर साइंस के छात्र बानीप्रीत रहेजा ने इतिहास रच दिया है. उन्हें ब्लूमबर्ग लंदन के द्वारा 90 लाख रुपए सालाना का पैकेज मिल गया है.

Advertisement
आईआईटी आईएसएम धनबाद के छात्रों का कमाल आईआईटी आईएसएम धनबाद के छात्रों का कमाल

सिथुन मोदक

  • धनबाद,
  • 13 जून 2021,
  • अपडेटेड 12:21 AM IST
  • कोरोना काल में छात्र को मिला 90 लाख का पैकेज
  • आईआईटी आईएसएम धनबाद का कमाल
  • लगातार हो रही छात्रों की प्लेसमेंट

कोरोना काल में लोगों ने जान तो गंवाई ही है, इसके अलावा देश के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ हुआ है. इस महामारी के दौर में देश में लंबे समय तक तमाम शिक्षा संस्थान बंद रहे हैं. फिर चाहे वो स्कूल हो या फिर कॉलेज. ऐसे में उन छात्रों के करियर को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. उनके भविष्य को लेकर सभी को चिंता है.

Advertisement

अब इस चिंता के बीच झारखंड के धनबाद से उत्साह बढ़ाने वाली खबर सामने आई है जहां पर आईआईटी आईएसएम धनबाद के दो छात्रों को आला दर्जे का पैकेज मिल गया है और अब दोनों इसी साल अगस्त में अपनी नौकरी के लिए लंदन रवाना होने जा रहे हैं.

कोरोना काल में छात्र को मिला 90 लाख का पैकेज

बताया गया है कि आईआईटी आईएसएम धनबाद के डुएल डिग्री कंप्यूटर साइंस के छात्र बानीप्रीत रहेजा ने इतिहास रच दिया है. उन्हें ब्लूमबर्ग लंदन के द्वारा 90 लाख रुपए सालाना का पैकेज मिल गया है. इससे पहले किसी भी छात्र को इतना बड़ा पैकेज नहीं मिला था. वैसे बानीप्रीत के अलावा आईआईटी आईएसएम धनबाद के ही अभिनव वाजपेयी ने भी कमाल कर दिया है. उन्हें भी ब्लूमबर्ग लंदन ने 81 लाख रुपए सालाना के पैकेज पर जॉब ऑफर की है. अब दोनों अगस्त में लंदन के लिए रवाना होने जा रहे हैं.

Advertisement

प्लेसमेंट के मामले में आईआईटी आईएसएम धनबाद का कमाल

वैसे प्लेसमेंट के मामले में आईआईटी आईएसएम धनबाद का अब तक का ट्रैक रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है. आंकड़े बताते हैं कि पिछले दिनों आईआईटी धनबाद के कंप्यूटर साइंस के ही सात छात्रों को 54 से 57 लाख सालाना का पैकेज मिला था. इससे पहले वर्ष 2012 में कंप्यूटर साइंस की ही छात्रा रचना को फेसबुक ने 56 लाख का पैकेज दिया था. ऐसे में समय-समय पर आईआईटी आईएसएम धनबाद ने इतिहास रचा है और कोरोना काल में उनका प्लेसमेंट रिकॉर्ड उत्साह बढ़ाने वाला साबित हो रहा है.

क्लिक करें- इसी महीने से रोजगार के अवसर, 60% कंपनियां न्यू जॉब देने के लिए तैयार 

वर्ष 2021 बैच के 675 छात्र-छात्राओं का अब तक कैंपस प्लेसमेंट हो चुका है. 91 छात्रों को प्री प्लेसमेंट ऑफर मिला है. विदेशी कंपनियां भी मेधावी छात्र-छात्राओं को हाथों हाथ ले रही हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि जल्द ही प्लेसमेंट का ये आंकड़ा 700 के करीब पहुंच सकता है. इसी वजह ये भी कहा जा रहा है कि बानीप्रीत रहेजा का 90 लाख वाला रिकॉर्ड भी खतरे में हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement