देवघर में साइबर गिरोह का भंडाफोड़, बैंक अधिकारी बनकर ठगी करने वाले 13 आरोपी गिरफ्तार

देवघर में पुलिस ने शुक्रवार को घोरपारा जंगल से 13 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये अपराधी बैंक अधिकारी और कस्टमर केयर प्रतिनिधि बनकर लोगों से धोखाधड़ी कर उनके खातों से पैसे चुराते थे. पुलिस ने उनके पास से 13 मोबाइल फोन और कई सिम कार्ड बरामद किए हैं. पुलिस ने गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

aajtak.in

  • देवघर,
  • 12 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:43 PM IST

झारखंड के देवघर जिले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तारी शुक्रवार को सरवन थाना क्षेत्र के घोरपारा जंगल से की गई. सभी आरोपी ऑनलाइन ठगी में शामिल थे और खुद को बैंक अधिकारी या कस्टमर केयर प्रतिनिधि बताकर लोगों को झांसे में लेते थे.

देवघर के उप पुलिस अधीक्षक और जिला पुलिस प्रवक्ता लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि ये अपराधी भोले-भाले लोगों को कॉल कर उनके बैंक खातों की जानकारी हासिल करते थे और फिर उनके खातों से पैसे उड़ा लेते थे. पुलिस ने छापेमारी के दौरान इन आरोपियों के पास से 13 मोबाइल फोन और कई सिम कार्ड बरामद किए हैं, जिनका इस्तेमाल ये लोग ठगी के लिए करते थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: नोएडा में बैठकर अमेरिका में ठगी, साइबर गिरोह का हुआ पर्दाफाश

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि ये सभी अपराधी संगठित रूप से काम करते थे और अलग-अलग राज्यों में लोगों को निशाना बनाते थे. पुलिस का कहना है कि गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश जारी है और जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जाएगा. देवघर पुलिस साइबर क्राइम पर लगातार नजर बनाए हुए है और आम जनता से भी सतर्क रहने की अपील की है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में फर्जी फ्लाइट टिकट बुकिंग रैकेट का भंडाफोड़, लोगों को ऐसे जाल में फंसाते थे साइबर ठग

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement