कोरोना वायरस की महामारी के कारण देश में लॉकडाउन लागू है. किसी को कहीं जाना बेहद जरूरी हो, तो भी उसे पास लेना पड़ रहा है. पास यदि जारी किया भी जा रहा, तो तमाम शर्तों और बंदिशों के साथ. लेकिन यह तो हुई आम जनता की बात. मंत्रियों और विधायकों के लिए भला अधिक तामझाम कहां. लॉकडाउन में भी इनकी मूवमेंट देखकर ऐसा लगता है, मानों पास ये जेब में लेकर ही घूमते हों.
छत्तीसगढ़ के मंत्री के मन नहीं लगने पर रायपुर से जगदलपुर चले जाने की घटना अभी अधिक पुरानी नहीं हुई थी कि अब झारखंड के एक मंत्री रांची से चतरा पहुंच गए. चतरा पहुंचकर श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने अपना जन्मदिन मनाया. लॉकडाउन के नियमों को ताक पर रखकर शानदार पार्टी आयोजित की. मेहमानों को बुलाया और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाती समर्थकों की भीड़ के बीच केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
अब मंत्री भोक्ता के जन्मदिन मनाने का वीडियो वायरल हो गया है. वे कहां हैं, इसका पता नहीं चल रहा. चतरा में बताया जा रहा है कि वे रांची में हैं. रांची में उनके अपने क्षेत्र चतरा में होने की जानकारी दी जा रही है. शासन और प्रशासन के लोग मौन हैं. जब फोन पर संपर्क किया गया, तो मंत्री ने यह स्वीकार किया कि उन्होंने 2 मई को अपना जन्मदिन मनाया था.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
उन्होंने यह कहा कि अपना जन्मदिन घरवालों के साथ मनाया था. चतरा की रेड क्रॉस सोसाइटी में मंत्री सत्यानंद भोक्ता का जन्मदिन मनाया गया था, इसकी पुष्टि हो चुकी है. इसमें सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का उल्लंघन किए जाने, वह भी तब जब मंत्री रांची से गए थे, कई सवाल उठ रहे हैं. रेड जोन से पहुंचे मंत्री पर क्या 14 दिन क्वारनटीन का नियम लागू नहीं होता? क्या इससे कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ नहीं जाता? इन सारे सवालों पर सरकार और प्रशासन मौन है.
सत्यजीत कुमार