झारखंड के जामताड़ा जिले में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है. जामताड़ा के कुंडहित प्रखंड के विक्रमपुर निवासी 24 वर्षीय युवक को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद क्वारंटाइन सेंटर के एरिया को 200 मीटर तक सील कर दिया गया है तथा उस इलाके को नो एंट्री जोन घोषित कर दिया गया है. संक्रमित युवक को डेडिकेटेड कोविड-19 अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है और उसकी संपूर्ण निगरानी और ट्रेसिंग की जा रही है.
कोरोना से संक्रमित युवक कहां-कहां गया है, किस-किस से मिला है, इससे जुड़ी संपूर्ण जानकारी प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ले रहा है. उसके साथ क्वारंटाइन में रहने वाले सभी 50 लोगों के साथ मरीज के माता-पिता और एक दोस्त का सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है. वर्तमान में युवक की स्थिति सामान्य है. डॉक्टरों ने उसका इलाज शुरू कर दिया है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
जिले के उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रभावित इलाके का दौरा किया तथा लोगों को सावधान रहने की चेतावनी दी है. उपायुक्त गणेश कुमार ने जनता से अपील की कि वे घबराएं नहीं, जिला प्रशासन जामताड़ा वासियों के साथ है. लोग सामाजिक दूरी का पालन करें और घरों से नहीं निकलें, ताकि इसका प्रसार रोका जा सके.
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
गणेश कुमार ने कहा- जनता से मैं यही कहना चाहूंगा कि जो सरकार का निर्देश है या जिला प्रशासन का निर्देश है कि आप अपने को अलग रखें समूह से, मास्क का उपयोग करें, सैनिटाइजर का उपयोग करें, बिना काम के बाजार या किसी भी सामूहिक जगह पर पर नहीं निकले, इसको सीरियसली लें, अगर इसके साथ खिलवाड़ करिएगा तो आपके जीवन के साथ कोरोनावायरस खिलवाड़ करेगा.
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
जामताड़ा के एसपी अंशुमन कुमार ने कहा- ऐसा नहीं है कि एक व्यक्ति के पॉजिटिव निकल जाने से सभी लोग इसकी इंफेक्शन से ग्रसित हो जाएंगे, जब तक कोई एकदम नजदीक आकर इनफेक्टेड व्यक्ति से मिलता जुलता नहीं है तब तक यह इन्फेक्शन नहीं फैलता है, एक अच्छी बात यह भी है कि किस व्यक्ति का इन्फेक्शन निकला है उसमें इस तरह के लक्षण कम देखे गए हैं.
देवाशीष भारती