बेटे ने जेब से निकाला एक रुपया तो पिता ने दी तालिबानी सजा, काटनी पड़ीं दोनों हाथ की उंगलियां

चाईबासा के जोड़ापोखर में चिंता बोइपाई ने अपने 10 साल के बेटे बुधराम को 1 रुपये चुराने की सजा देते हुए उसके दोनों हाथों को पानी में डाल दिया था. इसके बाद बच्चे का इलाज कराया गया था. लेकिन कुछ समय बाद उसकी दोनों हाथ की उगलियां सड़ना शुरू हो गईं. ऐसे में अब रांची के निजी अस्पताल में बुधराम की सभी उंगलियां काटनी पड़ीं. ताकि हाथों को बचाया जा सके.

Advertisement
इलाज के दौरान बुधराम की सभी 10 उंगलियां काटनी पड़ीं. इलाज के दौरान बुधराम की सभी 10 उंगलियां काटनी पड़ीं.

सत्यजीत कुमार

  • चाईबासा,
  • 29 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 10:48 PM IST
  • भूख मिटाने के लिए पिता की जेब से निकाला था 1 रुपया
  • पिता ने पहली की पिटाई, फिर खौलते पानी में डाला हाथ

झारखंड के चाईबासा से चौकाने वाला मामला सामने आया है. यहां जेब से 1 रुपये का सिक्का निकालने पर एक पिता ने अपने बेटे को तालिबानी सजा दी. क्रूर पिता ने बेटे का हाथ खौलते पानी में डाल दिया. इसके चलते मासूम दोनों हाथ से अपाहिज हो गया. अब ढाई महीने बाद इलाज के दौरान बच्चे के दोनों हाथ की 10 उंगलियों को काट दिया गया. 

Advertisement

चाईबासा के जोड़ापोखर में चिंता बोइपाई ने अपने 10 साल के बेटे बुधराम को 1 रुपये चुराने की सजा देते हुए उसके दोनों हाथों को पानी में डाल दिया था. इसके बाद बच्चे का इलाज कराया गया था. लेकिन कुछ समय बाद उसकी दोनों हाथ की उगलियां सड़ना शुरू हो गईं. ऐसे में अब रांची के निजी अस्पताल में बुधराम की सभी उंगलियां काटनी पड़ीं. ताकि हाथों को बचाया जा सके. 

पिता की भी हुई मौत
इस घटना के बाद से बुधराम का पिता फरार चल रहा था. लेकिन अधिक शराब पीने के चलते 17 अगस्त को उसकी मौत हो गई. चिंता बोइपाई ने दो शादियां की थी. पहली पत्नी से उसके पांच बच्चे हैं जबकि दूसरी पत्नी से उसके तीन बच्चे हैं. बुधराम दूसरी पत्नी का बड़ा बेटा है. 

क्या है मामला?
बताया जा रहा है कि मासूम भूखा था और उसने दुकान से कुछ खाने के लिए 1 रुपए लिया था. लेकिन चिंता बोइपाई को इस बात पर इतनी गुस्सा आ गई कि उसने पहले बच्चे की जमकर पिटाई की. लेकिन जब उसका मन नहीं भरा तो उसने खौलते पानी में अपने बच्चे के हाथ डाल दिए. बच्चा रोता रहा, चिल्लाता रहा. लेकिन उसे दया नहीं आई. बच्चे की आवाज सुनकर जब मां आई तो उसने बच्चे को बचाया. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement