झारखंड विधानसभा में सरकार जवाब- ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई कोई मौत

विधानसभा में एक सवाल के जवाब में कहा कि राज्य में कोरोना की दोनों लहर के दौरान कुल 5132 लोगों की मौत हुई लेकिन इनमें से एक भी व्यक्ति की मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई हो, ऐसी कोई रिपोर्ट सरकार को नहीं मिली है.

Advertisement
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (फाइल फोटो) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (फाइल फोटो)

सत्यजीत कुमार

  • रांची,
  • 07 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:16 PM IST
  • कोरोना की दोनों लहर में 5132 लोगों की हुई मौत- सरकार
  • पीएम केयर्स फंड से जिलों में लग रहे 38 ऑक्सीजन प्लांट

कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की किल्लत के कारण अफरा-तफरी का माहौल बन गया था. ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए स्पेशल ट्रेन चलानी पड़ी तो वहीं एयरफोर्स ने भी ऑक्सीजन तेजी से एक से दूसरी जगह पहुंचाया. ऑक्सीजन की कमी के कारण कई जगह से मौत की रिपोर्ट्स भी आई थीं. इस मसले पर सियासी घमासान अभी थमता नहीं नजर आ रहा.

Advertisement

केंद्र सरकार ने पिछले दिनों संसद में कहा था कि देश में ऑक्सीजन की कमी से किसी की भी जान नहीं गई. अब झारखंड सरकार ने विधानसभा में यही बात दोहराई है. विधानसभा में एक सवाल के जवाब में कहा कि राज्य में कोरोना की दोनों लहर के दौरान कुल 5132 लोगों की मौत हुई लेकिन इनमें से एक भी व्यक्ति की मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई हो, ऐसी कोई रिपोर्ट सरकार को नहीं मिली है.

चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक अमर कुमार बाउरी ने विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान सदन में ये मसला उठाया था. अमर कुमार बाउरी के सवाल पर सरकार की ओर से ये भी बताया गया कि राज्य में पीएम केयर्स फंड से अलग-अलग जिलों में कुल 38 ऑक्सीजन प्लांट लगाने का कार्य चल रहा है. इसके अलावा राज्य सरकार अपने संसाधनों या सीएसआर फंड के जरिए भी कुल 34 स्वास्थ्य संस्थानों में ऑक्सीजन प्लांट लगवा रही है.

Advertisement

झारखंड सरकार की ओर से विधानसभा में ये दावा किया गया है कि इन सभी ऑक्सीजन प्लांट्स की स्थापना का कार्य 15 सितंबर तक पूरा कराने के निर्देश दिए गए हैं. इनके अलावा 16 गैर सरकारी हॉस्पिटल्स में भी ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम पूरा किया जा चुका है. गौरतलब है कि देश में जब ऑक्सीजन की किल्लत चल रही थी, बोकारो से कई राज्यों को ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई लेकिन झारखंड से भी ऑक्सीजन की कमी के कारण मौत की खबरें तब आई थीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement