कोरोना के प्रकोप का असर बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पर भी पड़ा है. स्कूल बंद हैं इसलिए कक्षाएं ऑनलाईन चल रही हैं. ऐसे में चीन से लगने वाली सीमा पर रहने वाले गांवों के बच्चे बेहद परेशान हैं. कारण है इंटरनेट की अनुप्लब्धता. चीन सीमा से सटे गांवो के ये बच्चे सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि उनके गांव तक भी जल्द से जल्द हाई स्पीड इंटरनेट पहुंचाया जाए ताकि उनकी पढ़ाई लिखाई पर असर न पड़े. देखिए आजतक संवाददाता अशरफ वानी की ये रिपोर्ट.