जम्मू-कश्मीर विधानसभा में लगातार तीसरे दिन हंगामा हुआ. AAP विधायक हेबराज मलिक की सोशल मीडिया पर हिंदुओं और मुफ्ती मोहम्मद सईद पर टिप्पणी के बाद BJP और PDP विधायकों के साथ झड़प हुई. विधानसभा परिसर में मारपीट की नौबत आई और मलिक शीशे की टेबल पर गिर गए. BJP विधायकों ने मलिक पर हिंदुओं के खिलाफ टिप्पणी करने का आरोप लगाया और उनके डीएनए टेस्ट की मांग की.