PM मोदी ने जम्मू-कश्मीर में Z-Morh टनल का उद्घाटन कर दिया है. 6.5 किलोमीटर लंबी यह टनल समुद्र तल से 8,652 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. इस टनल से 12 महीने यातायात सुगम रहेगा और मौसम का कोई असर नहीं होगा. CM उमर अब्दुल्ला और मनोज सिन्हा भी इस दौरान मौजूद रहे. देखें वीडियो.