पहलगाम आतंकी हमले की जांच के दसवें दिन एनआईए के डीजी घटनास्थल पर पहुंचे हैं. जांच में पता चला है कि आतंकी अल्ट्रा स्टेट कम्युनिकेशन सिस्टम का इस्तेमाल कर रहे थे और पहलगाम की बैरसन घाटी में दो सिग्नल ट्रैक किए गए हैं. एनआईए की टीम 3डी मैपिंग कर रही है, 25 चश्मदीदों के बयान दर्ज किए गए हैं और लगभग 100 लोगों से पूछताछ जारी है.