बारमुला जिले के बाबा ऋषि इलाके में शनिवार को आग लग गई. इस आग की वजह से 28 से ज्यादा दुकानें जल कर राख हो गई हैं. राहत की बात ये है कि पुलिस और आम लोगों ने आग को बुझाने की पूर्ण प्रयास किया. और आग को फैलने से रोक दिया. यहां पर सभी तरहे के मकान और दुकानें लकड़ी के बने हुए हैं. देखें आज तक संवाददाता अशरफ वानी की ये रिपोर्ट.