श्रीनगर के बुलबुल बाग इलाके में भीषण आग लगने से खलबली मच गई. आग लगने से श्रीनगर के बुलबाग स्थित कई कालीन गोदामों, पेंट वेयरहाउस और कई दूसरी इमारतें तबाह हो गईं. पेंट गोदाम में बड़ी मात्रा में ज्वलनशील लिक्विड और मटेरियल होने की वजह से आग तेज़ी से फैली, करीब 8 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, नुकसान का जायजा लिया जा रहा है, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.