Srinagar Tulip Garden: लाखों खूबसूरत और रंगों से खिले ट्यूलिप गार्डन पूरी तरीके से तैयार हो चुका है. 23 मार्च को इस प्रसिद्ध ट्यूलिप गार्डन को आम लोगों के लिए खोल दिया जायेगा. ये गार्डन पूरी दुनिया में काफी फेमस है और लोग दूर दूर से ये गार्डन देखने श्रीनगर आते हैं. करीब 15 लाख से भी ज्यादा ट्यूलिप इस गार्डन में हैं. इस वीडियो में देखें आजतक संवाददाता अशरफ वानी की ये ख़ास रिपोर्ट.