कश्मीरी पंडितों के ज़ख्म कभी भरते नहीं हैं, क्योंकि उन ज़ख्मों को हरा करने वाली कोई न कोई आतंकवादी घटना होती रहती है. दक्षिण कश्मीर के त्राल में बीजेपी नेता राकेश पंडिता को आतंकियों ने मार दिया. वो कश्मीरी पंडितों की उम्मीदों को घाटी में फिर से खड़ा करने की कोशिश में थे, लेकिन आतंकवादियों की गोलियों ने इस परिवार को उजाड़ दिया. राकेश पंडिता दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में त्राल से बीजेपी के पार्षद थे. वहां के निकाय के चेयरमैन थे. लेकिन बुधवार रात को त्राल में तीन आतंकवादियों ने उनकी हत्या कर दी. इस हत्या में लश्कर ए तैयबा से जुड़े आतंकवादी संगठनों का हाथ बताया जा रहा है. इस हत्या में देश के उन दुश्मनों का हाथ बताया जा रहा है, जिन्हें राकेश पंडिता जैसे लोग खटकते हैं. बीजेपी नेता राकेश पंडिता की हत्या से कई गंभीर सवाल उठे हैं. देखिए ये रिपोर्ट.
BJP leader Rakesh Pandita was shot dead by three unidentified terrorists late on Wednesday evening in south Kashmir’s Tral area. Rakesh Pandita was the chairman of the Tral Municipal Committee. This is the third killing of a councillor in Kashmir this year. The murder of BJP leader Rakesh Pandita has raised many serious questions. See this report.