जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में एक फिसलन भरी सड़क पर कार अनियंत्रित होकर स्किड कर गई. इस हादसे का सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कार चालक का वाहन पर नियंत्रण खोते हुए सड़क से फिसलकर दुर्घटना होने का दृश्य साफ दिख रहा है. हालांकि, दुर्घटना के बाद गाड़ी में सवार लोग सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे. इस हादसे में तीन लोग घायल हुए.