पहलगाम में आतंकी हमले के बाद कश्मीर में पर्यटन पर असर पड़ा, किन्तु अब गुलमर्ग में पर्यटक लौट रहे हैं. एक पर्यटक ने स्थानीय लोगों के व्यवहार का वर्णन करते हुए कहा, 'वो हम को बोल रहे हैं की आप हमारी सिस्टर हो'. उमर अब्दुल्ला और स्थानीय प्रशासन कश्मीर को सुरक्षित बताते हुए पर्यटन को पटरी पर लाने के प्रयास कर रहे हैं, जिसके चलते गुलमर्ग आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है.