पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है और जम्मू कश्मीर में हाई अलर्ट है. पाकिस्तान से लगती सीमाओं पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. पाकिस्तान को सबक सिखाने की मांग के बीच आज सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी जम्मू कश्मीर जा रहे हैं. इधर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी आज अनंतनाग में आतंकी हमले में घायल लोगों से मुलाकात करेंगे.