जम्मू-कश्मीर के रियासी में आतंकी ठिकाने पर पुलिस की दबिश, हथियार हुए बरामद 

रियासी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा ने कहा कि इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है. फिलहाल इस ठिकाने से किसी आतंकी को पकड़ा नहीं गया है. मामले में अधिक जानकारी जुटाई जा रही है. बीते दिनों यहां लश्कर के आतंकवादी जुनैद अहमद भट को अपने साथियों के साथ कुलगाम के बागों में देखा गया था. इसके बाद से पुलिस अलर्ट मोड में है.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.

aajtak.in

  • जम्मू,
  • 20 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ पुलिस ने किया है. शनिवार को की गई इस कार्रवाई के दौरान आंतकियों के ठिकाने से आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है. पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि तलाशी और घेराबंदी अभियान के दौरान अरनास सब डिवीजन के दलास बरनेली इलाके में ठिकाने का भंडाफोड़ किया गया. 

आतंकियों के इस ठिकाने की मौजूदगी के बारे में विश्वसनीय जानकारी के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की थी. उन्होंने बताया कि ठिकाने से दो डेटोनेटर, एके असॉल्ट राइफल की 12 गोलियां, एक-एक आईईडी इनेबल्ड टेप रिकॉर्डर और कैलकुलेटर, एक बैटरी और कुछ कनेक्टिंग तार ठिकाने से बरामद किए गए हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- कश्मीर में होनी थी बड़े आतंकी हमले की प्लानिंग... PAK से ट्रेनिंग लेकर आए आतंकी ने क्या-क्या बताया?

रियासी की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहिता शर्मा ने कहा कि इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है. फिलहाल इस ठिकाने से किसी आतंकी को पकड़ा नहीं गया है. मामले में अधिक जानकारी जुटाई जा रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस राष्ट्रविरोधी तत्वों के किसी भी नापाक मंसूबे को नाकाम करने के लिए प्रतिबद्ध है. 

लोकसभा चुनाव के चलते पुलिस अलर्ट 

बताते चलें कि जम्मू-कश्मीर की पांच लोकसभा सीटों पर पांच चरणों में चुनाव हो रहा है, जिसके लिए पुलिस अलर्ट मोड में है. अप्रैल की शुरुआत में लश्कर के आतंकवादी जुनैद अहमद भट को अपने साथियों के साथ कुलगाम के बागों में देखा गया था. एक मीटिंग भी की गई है. ऐसे में माना जा रहा है कि आम चुनाव से पहले आतंकवादी कश्मीर में कई जगहों को निशाना बना सकते हैं.

Advertisement

लिहाजा, पुलिस और सुरक्षा बल के जवान कोई जोखिम नहीं लेना चाहते हैं. आतंकियों के हमले से पहले ही उनके ठिकानों को तलाशा जा रहा है. बताते चलें कि सूबे में 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई और 20 मई को मतदान होगा. नतीजे 4 जून को आएंगे. बता दें कि पूरे देश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होगा. जम्मू-कश्मीर की उधमपुर सीट पर 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. 

वहीं, जम्मू सीट पर 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. अनंतनाग और राजौरी सीट पर 7 मई को मतदान तय किया गया है. वहीं, श्रीनगर सीट पर 13 मई को वोटिंग होगी. बारामूला सीट पर सबसे आखिर में 20 मई को मतदान तय किया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement