जम्मू-कश्मीर: आतंकियों की कायराना हरकत, छुट्टी पर आए टेरिटोरियल आर्मी के जवान पर की फायरिंग

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अरिपाल त्राल में आतंकवादियों ने टेरिटोरियल आर्मी के एक जवान पर गोलियां बरसा दी. जिससे जवान घायल हो गया. फिलहाल जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

अशरफ वानी / मीर फरीद

  • श्रीनगर,
  • 04 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अरिपाल त्राल में आतंकवादियों ने टेरिटोरियल आर्मी के एक जवान पर गोलियां बरसा दी. जिससे जवान घायल हो गया और इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल सेना के जवानों ने फायरिंग करने वाले आतंकी की तलाश शुरू कर दी है.

आतंकियों के फायरिंग में घायल टेरिटोरियल आर्मी के जवान की पहचान डेलहैर मुश्ताक, पुत्र मुश्ताक अहमद सोफी के रूप में की गई है. घायल जवान सोफीगुंड खानगुंड का रहने वाला है. बताया जाता है कि वह उत्तरी कश्मीर में राष्ट्रीय राइफल्स के साथ कार्यरत था और अपने गांव में छुट्टी पर था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 10 हजार आतंकी... बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमला कर रहे जमात-उल-मुजाहिदीन के बारे में जानिए सबकुछ

इससे पहले आतंकी कर चुके हैं कायराना हरकत

इसी दौरान आतंकवादियों ने उस पर हमला किया. घटना को लेकर सेना ने बयान जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि आतंकियों के फायरिंग में घायल जवान को पैर में गोली लगी है और उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. इलाके को सुरक्षा बलों ने घेर लिया है.

बता दें कि आतंकियों की तरफ से इस तरह की कायराना हरकत पहली बार नहीं की गई है. इससे पहले बुधवार सुबह जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकवादियों ने सेना की एक चौकी पर दो ग्रेनेड फेंके थे और इनमें एक ग्रेनेड फट गया था. 

हालांकि इस हमले में कोई जनहानि नहीं हुई थी.  इससे भी पहले आतंकियों ने एक डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. फिलहाल सेना ने फायरिंग करने वाले आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement