जम्मू-कश्मीर के साम्बा जिले में रविवार की रात बीएसएफ ने अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पर संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए थोड़ी देर गोलीबारी की. अधिकारियों ने बताया कि सैनिकों ने रामगढ़ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे हुए फतवाल चौकी के निकट कुछ लोगों की संदिग्ध गतिविधियां देखी और कुछ राउंड गोलियां चलाई. सीमा पर कर्मियों को सतर्क कर दिया गया है.
बता दें, बीते दिनों खुफिया विभाग ने आतंकी अलर्ट जारी किया था. इस अलर्ट में कहा गया था कि जैश के आतंकी जम्मू के उधमपुर जिले में मौजूद सुरक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बना सकते हैं. इसके साथ ही सुरक्षा बलों पर भी बड़े हमले का भी अलर्ट था. भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा से घुसपैठ के अलर्ट के बाद सीमा की चौकसी बढ़ा दी गई थी.
अपनी सालाना रिपोर्ट पेश करते हुए जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने ने कहा था कि 2018 में पिछले 10 साल में सबसे ज्यादा आतंकी मारे गए हैं. पिछले साल 2018 में 257 आतंकियों को मार गिराया गया है, लेकिन घाटी में अभी करीब 300 आतंकी सक्रिय हैं.
aajtak.in