जम्मू-कश्मीर के गैर-सीमा जिलों में स्थित सभी स्कूल और कॉलेज मंगलवार से फिर से खुलने जा रहे हैं. पिछले सप्ताह भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े सैन्य तनाव के कारण इन शिक्षण संस्थानों को एहतियातन अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था.
राज्य की शिक्षा मंत्री सकीना इत्तो ने इस संबंध में सोमवार को एक पोस्ट ‘एक्स’ पर शेयर करते हुए कहा, 'जम्मू और कश्मीर के सभी गैर-सीमा जिलों में कल से स्कूल और कॉलेज फिर से खुलेंगे.' उन्होंने बताया कि हालात अब सामान्य हो रहे हैं और छात्रों की पढ़ाई को फिर से पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है.
गौरतलब है कि बीते सप्ताह भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य तनाव के चलते जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया था. इसका असर लाखों छात्रों की पढ़ाई पर पड़ा था.
हालांकि, कश्मीर विश्वविद्यालय ने अब भी अपने सभी परीक्षाएं 14 मई तक स्थगित रखने का निर्णय लिया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि ताजा हालात को देखते हुए यह फैसला लिया गया है और छात्रों को नई तारीखों की जानकारी जल्द दी जाएगी.
अभिभावकों और छात्रों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है, क्योंकि लंबे समय से पढ़ाई बाधित हो रही थी. स्कूलों ने भी तैयारी शुरू कर दी है और मंगलवार से कक्षाएं सुचारु रूप से शुरू होने की उम्मीद है.
सरकार ने जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि वे स्कूलों और कॉलेजों में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें और छात्रों की किसी भी तरह की परेशानी को तुरंत दूर करें. इस फैसले से जम्मू-कश्मीर के शिक्षा तंत्र को फिर से गति मिलने की संभावना है.
aajtak.in