गृहमंत्री राजनाथ सिंह एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को जम्मू-कश्मीर पहुंच रहे हैं. यहां राजनाथ सिंह कई पक्षों से मुलाकात करेंगे और सुरक्षा का जायजा लेंगे. लेकिन राजनाथ के श्रीनगर दौरे से पहले ही अलगाववादियों ने लालचौक पर मार्च निकालने का आह्वान किया.
अलगाववादियों की तरफ से ये मार्च रविवार को कुलगाम में हुई हिंसा के खिलाफ निकाला गया है. इसको देखते हुए प्रशासन ने कई तरह की पाबंदियां लगाई हैं. इस मार्च में अलगाववादी नेता यासीन मलिक भी पहुंचे.
गृहमंत्री राजनाथ सिंह अपने दौरे के दौरान दौरान घाटी और भारत-पाकिस्तान सीमा पर सुरक्षा का जायजा लेने के साथ-साथ राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात करेंगे.
2 प्रमुख राजनीतिक दलों नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) द्वारा बहिष्कृत निकाय और ग्राम पंचायत चुनाव होने के बाद एकदिवसीय दौरे पर यहां आ रहे सिंह राज्यपाल सत्यपाल मलिक और वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों और सुरक्षा बलों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर राज्य की वर्तमान स्थिति का जायजा लेंगे.
शुजा उल हक