राजनाथ का कश्मीर दौरा आज, विरोध में अलगाववादियों ने निकाला मार्च

घाटी में चल रहे निकाय चुनाव के बीच आज राजनाथ सिंह पहुंच रहे हैं. इस बीच अलगाववादियों ने उनके खिलाफ प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.

Advertisement
गृहमंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो, Twitter Profile) गृहमंत्री राजनाथ सिंह (फाइल फोटो, Twitter Profile)

शुजा उल हक

  • श्रीनगर,
  • 23 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST

गृहमंत्री राजनाथ सिंह एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को जम्मू-कश्मीर पहुंच रहे हैं. यहां राजनाथ सिंह कई पक्षों से मुलाकात करेंगे और सुरक्षा का जायजा लेंगे. लेकिन राजनाथ के श्रीनगर दौरे से पहले ही अलगाववादियों ने लालचौक पर मार्च निकालने का आह्वान किया.

अलगाववादियों की तरफ से ये मार्च रविवार को कुलगाम में हुई हिंसा के खिलाफ निकाला गया है. इसको देखते हुए प्रशासन ने कई तरह की पाबंदियां लगाई हैं. इस मार्च में अलगाववादी नेता यासीन मलिक भी पहुंचे.  

Advertisement

बता दें कि कुलगाम में रविवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच भयंकर मुठभेड़ हुई थी. इस मुठभेड़ में 3 आतंकवादियों को मार गिराया गया था, साथ ही यहां पर 7 स्थानीय नागरिकों की भी मौत हो गई थी. जिसको लेकर अलगाववादी रोष जाहिर कर रहे हैं.

गृहमंत्री राजनाथ सिंह अपने दौरे के दौरान दौरान घाटी और भारत-पाकिस्तान सीमा पर सुरक्षा का जायजा लेने के साथ-साथ राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात करेंगे.

2 प्रमुख राजनीतिक दलों नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) द्वारा बहिष्कृत निकाय और ग्राम पंचायत चुनाव होने के बाद एकदिवसीय दौरे पर यहां आ रहे सिंह राज्यपाल सत्यपाल मलिक और वरिष्ठ प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों और सुरक्षा बलों के साथ उच्चस्तरीय बैठक कर राज्य की वर्तमान स्थिति का जायजा लेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement