पुंछ में PAK की ओर से फिर फायरिंग, भारत दे रहा है मुंहतोड़ जवाब

पाकिस्तान ने बुधवार को एक बार फिर जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सीजफायर उल्लंघन किया. पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर कई घंटों से छोटे हथियार, आटोमैटिक्स और मोर्टाररों से गोलीबारी कर रही. भारतीय सेना भी जोरदार और प्रभावी ढंग से जवाब दे रही है. फायरिंग अभी भी जारी है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

केशवानंद धर दुबे

  • श्रीनगर,
  • 04 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

पाकिस्तान ने बुधवार को एक बार फिर जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सीजफायर उल्लंघन किया. पाकिस्तानी सेना नियंत्रण रेखा पर कई घंटों से छोटे हथियार, स्वचालित हथियारों और मोर्टारों से गोलीबारी कर रही है. भारतीय सेना भी जोरदार और प्रभावी ढंग से जवाब दे रही है. फायरिंग अभी भी जारी है.

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया, ‘‘पाकिस्तानी सेना ने पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर छोटे, स्वचालित हथियारों से सुबह आठ बज कर 45 मिनट से बिना किसी उकसावे के और अंधाधुंध गोलीबारी की तथा मोर्टार दागे.’’

Advertisement

भिम्बर गली में भी किया सीजफायर उल्लंघन

हाल ही में पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर के भिम्बर गली में भी सीजफायर का उल्लंघन किया. सीमा पार से की गई गोलीबारी में नायक महेंद्र चेमजंग शहीद हो गए. घटना दोपहर करीब एक बजे की है जब पेट्रोलिंग पार्टी इलाके में गस्त पर थी. उस वक्त पुंछ की चेरा पोस्ट पर सीमा पार से की गई फायरिंग में नायक महेंद्र के शहीद हो गए.

बीते दिन भी पाकिस्तान की ओर से पुंछ इलाके में सीजफायर का उल्लंघन किया गया था. इस गोलीबारी में पाकिस्तानी सैनिकों ने मोर्टार दागकर सीमावर्ती दर्जनों गांवों और चौकियों को निशाना बनाया था. पाक फायरिंग में 2 बच्चों की मौत हो गई जबकि 12 अन्य नागरिक घायल हो गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement