JK-पंजाब बॉर्डर पर खुला नया टोल प्लाजा, कांग्रेस-NC ने किया विरोध

स्थानीय लोग इस टोल प्लाजा के खुलने से नाराज हैं, इस टोल प्लाजा के विरोध में कांग्रेस, एनसी और पैंथर्स पार्टी, ट्रक मालिकों के संगठन ने केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इनका कहना है कि इस टोल प्लाजा के जरिए स्थानीय लोगों पर आर्थिक भार पड़ेगा.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर (पीटीआई) प्रतीकात्मक तस्वीर (पीटीआई)

सुनील जी भट्ट

  • जम्मूू,
  • 21 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

  • जम्मू में टोल प्लाजा का लोगों ने किया विरोध
  • महंगाई के बीच बोझ लाद रही है सरकार
नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने जम्मू-कश्मीर में आज से एक नए टोल प्लाजा का ऑपरेशन शुरू किया है. लेकिन कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस समेत स्थानीय नेता इस टोल प्लाजा का विरोध कर रहे हैं.

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने कठुआ जिले में जम्मू-कश्मीर पंजाब बॉर्डर पर लखनपुर के पास एक टोल प्लाजा सेटअप किया है. मंगलवार को जम्मू NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अजय कुमार रजक ने इस टोल प्लाजा का उद्घाटन किया. अजय कुमार रजक ने कहा कि इस टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले लोगों को मासिक पास जारी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि टोल प्लाजा आवागमन में सुविधा होगी.

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

टोल प्लाजा पर स्थानीय लोगों की नाराजगी

हालांकि स्थानीय लोग इस टोल प्लाजा के खुलने से नाराज हैं, इस टोल प्लाजा के विरोध में कांग्रेस, एनसी और पैंथर्स पार्टी, ट्रक मालिकों के संगठन ने केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इनका कहना है कि इस टोल प्लाजा के जरिए स्थानीय लोगों पर आर्थिक भार पड़ेगा. टोल प्लाजा पर पहुंचे लोगों ने नारेबाजी और कहा कि महंगाई के दौर में सरकार उनपर और भी बोझ डाल रही है.

कांग्रेस ने कठुआ में किया प्रदर्शन

इस टोल प्लाजा के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कठुआ में विशाल प्रदर्शन किया. नेशनल कॉन्फ्रेंस ने भी सरकार के इस कदम का विरोध किया.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

Advertisement

जम्मू क्षेत्र का चौथा टोल प्लाजा

एक कांग्रेस नेता ने कहा कि ये जम्मू क्षेत्र में चौथा टोल प्लाजा है. जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश घोषित करने के बाद केंद्र ने कहा था कि एक भी टोल प्लाजा नहीं रहने दिया जाएगा, लेकिन ये चौथा टोल प्लाजा खोल दिया गया है.

बता दें कि इस टोल प्लाजा को 2012 में ही ऑपरेशनल किया जाना था जब जम्मू-पठानकोट हाईवे को 4 लेन में तब्दील किया जा रहा था, लेकिन उस वक्त ऐसा नहीं हो सका, अब यहां टोल प्लाजा खोला जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement