जम्मू-कश्मीर में टारगेट किलिंग को अंजाम देने वाले आतंकियों से अब चुन-चुनकर बदला लिया जा रहा है. एक दिन पहले 15 जून को सुरक्षाबलों ने जम्मू कश्मीर में बैंक मैनेजर की दिन दहाड़े हत्या करने वाले आतंकी को मार गिराया गया था. वहीं, गुरुवार को हिंदू टीचर रजनी बाला की हत्या में शामिल आतंकी सहित 2 दहशतगर्दों को भी ढेर कर दिया गया. इन्हें मंगलवार को शुरू हुई मुठभेड़ के बाद सिक्योरिटी फोर्सेस ने घेर लिया था.
आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन 14 जून को कुलगाम के मिशीपोरा में शुरू हुआ था. तलाशी के दौरान आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की. मुठभेड़ में 2 आतंकी मारे गए. इनमें कुलगाम के मोहन पोरा का जुबैर सोफी शामिल है. जिसने रजनी बाला की हत्या की थी. दूसरे आतंकी की शिनाख्त की जा रही है.
31 मई को कुलगाम में आतंकियों ने महिला टीचर रजनीबाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वह सांबा की रहने वाली थीं. उनकी हत्या कुलगाम के गोपालपोरा में की गई थी. रजनी गोपालपोरा हाई स्कूल में टीचर थीं. फायरिंग के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. इलाज के दौरान उनकी मौत हुई थी.
इससे पहले सुरक्षाकर्मियों ने जम्मू कश्मीर में बैंक मैनेजर की दिन दहाड़े हत्या करने वाले आतंकी को 15 जून को मार गिराया था. इस आतंकी को सुरक्षाबलों ने शोपियां में हुए एनकाउंटर में मारा था. वहां कुल दो आतंकी मारे गए थे. दोनों आतंकी लश्कर ए तैयबा से जुड़े थे. मारे गए एक आतंकी का नाम जान मोहम्मद लोन बताया गया था.
विजय कुमार राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले थे, वो कुलगाम के मोहनपुरा में बैंक मैनेजर के पद पर थे, आतंकियों ने बैंक के अंदर ही उन्हें गोली मारी थी.
इससे पहले 12 मई को जम्मू कश्मीर के बडगाम में आतंकियों ने राजस्व विभाग के एक अधिकारी को गोली मारी थी. तहसील ऑफिस में घुसकर आतंकियों ने राहुल भट्ट नाम के अधिकारी को निशाना बनाया था. राहुल की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. कश्मीरी पंडित राहुल लंबे समय से राजस्व विभाग में काम कर रहे थे.
अशरफ वानी