Snowfall in Kashmir: देश में मौसमी बदलाव के साथ ठंड की आहट शुरू हो गई है. कश्मीर के शोपियां में पहली बर्फबारी देखने को मिली है. शोपियां के मुगल रोड पर पीर गली में बर्फ की सफेद चादर का मनमोहन दृश्य देखने को मिला है. पीरपंचल के ऊपरी इलाकों में ताजा बर्फबारी से घाटी के तापमान में गिरावट आई है.
श्रीनगर में कैसा है मौसम?
ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद कश्मीर के अन्य इलाकों के तापमान में भी गिरावट आई है. श्रीनगर में मौसम सामान्य है, हालांकि, आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रह सकती है. IMD के मुताबिक, बर्फबारी के बाद कश्मीर के अन्य इलाकों में भी तापमान में गिरावट आई है. श्रीनगर में मौसम सामान्य है, हालांकि आसमान में बादलों का हल्का पहरा है.
वहीं, डल झील के पास के इलाकों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री बना हुआ है. मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले कुछ दिन तापमान में मामूली बढ़त देखी जा सकती है और आसमान साफ रहने की उम्मीद है.
इस सीजन केदारनाथ से हुई बर्फबारी की शुरुआत
बता दें कि इससे पहले सितंबर में उत्तराखंड के प्रसिद्ध चार धामों में से एक केदारनाथ धाम क्षेत्र की पहाड़ियों पर मौसम की पहली बर्फबारी हुई थी. उत्तराखंड के बाद अब कश्मीर में भी बर्फबारी की शुरुआत हो गई है.
केदारनाथ के मौसम का ताजा हाल
केदारनाथ धाम समेत कई ऊंची पहाड़ियों पर हल्की बर्फबारी होने से वहां का मौसम भी काफी ठंडा हो गया है. इससे पहले इलाके में लगातार बारिश जारी थी. मौसम का असर हेमकुंड यात्रा पर भी पड़ा था. हेमकुंड में बारिश की वजह से यात्रा मार्ग पर यात्रियों को तीन घंटे का इंतेजार करना पड़ा था. मौसम के ताजा हाल की बात करें तो केदारनाथ में आज (2 अक्टूबर) भी हल्की बरसात और बादल छाए हुए हैं. जबकि अगले दो दिन आसमान साफ रहने की उम्मीद जताई जा रही है.
अशरफ वानी