जम्मू कश्मीर में जोरदार बर्फबारी हो रही है. सोनमर्ग, गुलमर्ग, भदरवाह, डोडा, गांदेरबल, पुलवामा, श्रीनगर, अनंतनाग, बारामूला और बडगाम में बर्फबारी से पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गई है. पारा माइनस में चला गया है, जिससे घाटी में सर्दी और बढ़ गई है. कश्मीर के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फ की मोटी परत जमा हो गई है, जबकि वादी में बर्फबारी ने खूबसूरती को और निखार दिया है.
ट्रेन सेवाएं निलंबित, उड़ानों पर असर
श्रीनगर और गुलमर्ग जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ देखी जा रही है.हालांकि ताजा हिमपात के कारण सड़कें और यातायात प्रभावित हो गए हैं और प्रशासन बर्फ हटाने का काम तेज़ी से कर रहा है. स्थानीय लोग और पर्यटक इस बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं लेकिन ठंड के कारण मुश्किलें भी बढ़ी हैं. पूरे कश्मीर में भारी बर्फबारी के बाद कश्मीर घाटी देश के बाकी हिस्सों से कट गई है. श्रीनगर रनवे पर बर्फबारी के कारण उड़ानें निलंबित हैं. काजीगुंड में सड़क पर दो फीट बर्फ जमा होने के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध है. बनिहाल से बारामूला तक ट्रेन सेवा भी निलंबित है.
कहां कितनी बर्फबारी
मौसम विभाग की तरफ़ से कहा गया है कि शनिवार को भी कश्मीर के अधिकतर इलाकों में बर्फ़बारी होती रहेगी और ये शनिवार शाम से थम जाएगी. कश्मीर का गुरेज़ इलाक़ा बर्फ़बारी के कारण काट गया है जबकि कश्मीर को पुल से मिलाने वाला मुग़ल रोड भी यातायात के लिए बंद है. सोनमर्ग में हुई बर्फ़बारी के बाद श्रीनगर-कारगिल राजमार्ग को भी यातायात के लिए बंद कर दिया गया है. श्रीनगर में भी सड़कों पर बर्फ की मौजूदगी के चलते वाहनों की रफ़्तार काफ़ी सुस्त हो गई है.
अशरफ वानी / मीर फरीद