Kashmir Weather: बर्फ में सफेद हुई कश्मीर घाटी, वाहन फंसे, सड़कें बंद, ट्रेन-फ्लाइट्स पर भी असर

श्रीनगर और गुलमर्ग जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ देखी जा रही है.हालांकि ताजा हिमपात के कारण सड़कें और यातायात प्रभावित हो गए हैं.

Advertisement
Kashmir Snowfall Kashmir Snowfall

अशरफ वानी / मीर फरीद

  • श्रीनगर,
  • 28 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST

जम्मू कश्मीर में जोरदार बर्फबारी हो रही है. सोनमर्ग, गुलमर्ग, भदरवाह, डोडा, गांदेरबल, पुलवामा, श्रीनगर, अनंतनाग, बारामूला और बडगाम में बर्फबारी से पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गई है. पारा माइनस में चला गया है, जिससे घाटी में सर्दी और बढ़ गई है. कश्मीर के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फ की मोटी परत जमा हो गई है, जबकि वादी में बर्फबारी ने खूबसूरती को और निखार दिया है. 

Advertisement

ट्रेन सेवाएं निलंबित, उड़ानों पर असर

श्रीनगर और गुलमर्ग जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ देखी जा रही है.हालांकि ताजा हिमपात के कारण सड़कें और यातायात प्रभावित हो गए हैं और प्रशासन बर्फ हटाने का काम तेज़ी से कर रहा है. स्थानीय लोग और पर्यटक इस बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं लेकिन ठंड के कारण मुश्किलें भी बढ़ी हैं. पूरे कश्मीर में भारी बर्फबारी के बाद कश्मीर घाटी देश के बाकी हिस्सों से कट गई है. श्रीनगर रनवे पर बर्फबारी के कारण उड़ानें निलंबित हैं. काजीगुंड में सड़क पर दो फीट बर्फ जमा होने के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध है. बनिहाल से बारामूला तक ट्रेन सेवा भी निलंबित है.

कहां कितनी बर्फबारी

  • डीएच पोरा कुलगाम- 3 फीट
  • मुख्य शहर अनंतनाग- 1.5 फीट 
  • मुख्य शहर कुलगाम- 2 फीट 
  • काजीगुंड- 2 फीट 
  • खुडवानी- 1.7 फीट 
  • मुख्य शहर शोपियां- 1.5 फीट 
  • हकुरा अनंतनाग- 1.6 फीट 
  • अचबल- 1.8 फीट 
  • पम्पोर- 1 फीट 
  • बेजबेहरा- 1.5 
  • फीट सल्लर- 1.5 
  • फीट गुलमर्ग- 2 फीट
जहां एक तरफ कश्मीर आए पर्यटकों में बर्फ़बारी को लेकर उत्साह है वहीं शुक्रवार दोपहर से जारी बर्फबारी ने कश्मीर के कई इलाकों को नज़दीकी कस्बों और शहरों से काट दिया है. श्रीनगर में करीब छह इंच बर्फ़बारी हुई है. वहीं, शोपियां और अनंतनाग के कई इलाकों में 2 फुट बर्फ़ जमा हो चुकी है. जम्मू-श्रीनगर को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी कई जगह वाहन फंसे हैं. जवाहर टनल के पास दो फुट बर्फ जमा हो चुकी है और बर्फ़ को हटाया गया लेकिन उसके बावजूद गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित है.

मौसम विभाग की तरफ़ से कहा गया है कि शनिवार को भी कश्मीर के अधिकतर इलाकों में बर्फ़बारी होती रहेगी और ये शनिवार शाम से थम जाएगी. कश्मीर का गुरेज़ इलाक़ा बर्फ़बारी के कारण काट गया है जबकि कश्मीर को पुल से मिलाने वाला मुग़ल रोड भी यातायात के लिए बंद है. सोनमर्ग में हुई बर्फ़बारी के बाद श्रीनगर-कारगिल राजमार्ग को भी यातायात के लिए बंद कर दिया गया है. श्रीनगर में भी सड़कों पर बर्फ की मौजूदगी के चलते वाहनों की रफ़्तार काफ़ी सुस्त हो गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement