जम्मू-कश्मीर: बारामूला के उरी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के बारामूला में उरी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश की गई है. एलओसी के पास हुई इस घुसपैठ की कोशिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है. इस दौरान जवानों ने कई हथियार बरामद किए हैं. 

Advertisement
जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम (फाइल फोटो) जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम (फाइल फोटो)

सुनील जी भट्ट

  • जम्मू,
  • 22 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश की गई है. एलओसी के पास हुई इस घुसपैठ की कोशिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है. इस दौरान जवानों ने पिस्तौल और ग्रेनेड समेत कई हथियार बरामद किए हैं. 

सेना की ओर से रविवार को बताया गया, 21 अक्टूबर को भारतीय सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस और खुफिया एजेंसियों द्वारा शुरू किए गए संयुक्त ऑपरेशन में बारामूला में LoC पर उरी सेक्टर सैनिकों द्वारा घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया.  

Advertisement

सेना ने कहा कि घुसपैठ करने वाले आतंकवादियों को खोज लिया गया, जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई. इस दौरान छह पिस्तौल और चार हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए हैं. सुरक्षाबलों का संयुक्त ऑपरेशन जारी है.

कुपवाड़ा में LoC पर सुरंग से घुसपैठ की कोशिश, सुरक्षाबलों ने मार गिराए दो आतंकी

कुपवाड़ा में हुई थी घुसपैठ की कोशिश

इससे पहले सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में एलओसी के पास आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था. बीते 30 सितंबर को सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया था. ये आतंकी एलओसी के पास सुरंग बनाकर भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे.  

LOC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षाबलों ने मार गिराए दो घुसपैठिए

सेना की कार्रवाई में मारे गए थे दोनों आतंकी

Advertisement

पुलिस और सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश की जा रही है, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली. इसी दौरान घुसपैठ की कोशिश में आतंकवादी आते दिखे तो सुरक्षाबलों ने उन्हें घेर लिया और सरेंडर करने को कहा. आतंकियों ने इसी दौरान फायरिंग शुरू कर दी. सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में दोनों आतंकी मारे गए. इनके पास से कुछ हथियार और पाकिस्तानी करेंसी भी बरामद हुई है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement