जम्मू-कश्मीर में हुए हमले में शामिल एक आतंकी की पहचान हुई, 7 लोगों की गई थी जान

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकियों के कायराना हमले में 7 लोगों की जान चली गई थी. इस हमले में शामिल दो आतंकियों में से एक की पहचान हो गई है. इंटेलिजेंस के सूत्रों ने पुलिस और सीसीटीवी फुटेज से जानकारी हासिल की है. स्थानीय टीआरएफ आतंकी ही उक्त घटना के पीछे था.

Advertisement
जम्मू-कश्मीर में हुए हमले में शामिल एक आतंकी की पहचान हुई जम्मू-कश्मीर में हुए हमले में शामिल एक आतंकी की पहचान हुई

अशरफ वानी

  • श्रीनगर,
  • 25 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 10:47 PM IST

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकियों के कायराना हमले में 7 लोगों की जान चली गई थी. इस हमले में शामिल दो आतंकियों में से एक की पहचान हो गई है. इंटेलिजेंस के सूत्रों ने पुलिस और सीसीटीवी फुटेज से जानकारी हासिल की है. स्थानीय टीआरएफ आतंकी ही उक्त घटना के पीछे था. आतंकी का नाम जुनैद रमजान भट है और वह थोकरपोरा, कैमोह का निवासी है. जुनैद जुलाई 2023 से लापता है और टीआरएफ का हिस्सा है.

Advertisement

गौरतलब है कि आतंकी हमले में मरने वालों में एक स्थानीय डॉक्टर और टनल पर काम करने वाले 6 कर्मचारी शामिल थे. मरने वालों में पांच लोग गैर-स्थानीय थे, जिनमें 2 अधिकारी वर्ग और 3 श्रमिक वर्ग के थे. हमला गांदरबल जिले के सोनमर्ग में हुआ था. हमले के बाद सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. 

6 लोगों की मौके पर ही हो गई थी मौत
अटैक को अंजाम देने वाले आतंकियों की तलाश की जा रही है. आतंकी हमले में 6 लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई थी और एक ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया था. जानकारी के मुताबिक आतंकी हमला रात करीब 8.30 बजे हुआ. इस समय सभी कर्मचारी खाना खाने के लिये मेस में जमा हुए थे.

Advertisement

मेस में पहुंचे आतंकियों ने की फायरिंग
चश्मदीदों का कहना है कि जब वर्कर मेस में खाना खा रहे थे, तभी 3 आतंकी वहां पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता, आतंकी वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गये. आतंकियों की फायरिंग में दो गाड़ियां भी जलकर खाक हो गईं. 

किस टनल में काम कर रहे थे मजदूर
शुरुआती जांच में पता चला कि जिन श्रमिकों पर हमला किया गया, वे जेड मोड़ सुरंग पर काम कर रही निर्माण टीम का हिस्सा थे. जो मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले की गगनगीर घाटी को सोनमर्ग से जोड़ती है. बता दें कि इस टनल का काम उत्तर प्रदेश की एप्को नामक कंस्ट्रक्शन कंपनी कर रही है. दरअसल, इस टनल को 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, इसलिये यहां पर जोर-शोर से काम चल रहा था.

आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा: अमित शाह
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के गगनगीर में नागरिकों पर हुआ यह कायरतापूर्ण आतंकी हमला कायरतापूर्ण घृणित कृत्य है. इस जघन्य कृत्य में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें हमारे सुरक्षा बलों की ओर से कठोरतम जवाब का सामना करना पड़ेगा. इस दुःख की घड़ी में, मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement