श्रीनगर: लश्कर का आतंकी गिरफ्तार, पिस्तौल और ग्रेनेड बरामद

गिरफ्तार आतंकी की पहचान दक्षिण कश्मीर के बिजबेहरा के पजलपोरा गांव के निवासी वकील अहमद के रूप में की गई है.

Advertisement
जम्मू कश्मीर में तैनात सुरक्षाबल (फाइल फोटो) जम्मू कश्मीर में तैनात सुरक्षाबल (फाइल फोटो)

शुजा उल हक

  • श्रीनगर,
  • 29 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:43 PM IST

  • लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकी गिरफ्तार
  • पुलिस ने बरामद की पिस्तौल और ग्रेनेड

जम्मू कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर में लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आतंकी का नाम वकील अहमद है. इसके साथ ही पुलिस ने हथियार भी बरामद किए हैं.

यह भी पढ़ें: FATF ने पाकिस्तान को चेताया, 4 महीने में नहीं सुधरा तो होगा ब्लैकलिस्ट

सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार आतंकी की पहचान दक्षिण कश्मीर के बिजबेहरा के पजलपोरा गांव के निवासी वकील अहमद के रूप में की गई है. इसके साथ ही जम्मू कश्मीर पुलिस ने तीन ओवरग्राउंड वर्कर्स को भी साथ में गिरफ्तार किया है.

Advertisement

इन वर्कर्स में लड़की भी शामिल है. वहीं पुलिस ने उनके पास से हथियार भी बरामद किए हैं. उनके पास से पुलिस ने एक पिस्तौल और एक ग्रेनेड बरामद किया है. अब चारों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें: J-K: अनंतनाग के बिजबेहरा में सुरक्षा बलों ने लश्कर के 2 आतंकी मार गिराए

सूत्रों ने कहा कि वकील अहमद इलाज के लिए अस्पताल में आया था और उसके साथ दो महिलाएं और एक पुरुष भी आए थे. सूत्रों के मुताबिक वकील पिछले साल 27 सितंबर को गायब हो गया था और कथित तौर पर लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हो गया था.

हाल ही में हुई थी फायरिंग

हाल ही में अनंतनाग के बिजबेहरा में सुरक्षा बलों ने लश्कर के 2 आतंकी मार गिराए थे. बिजबेहरा इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच फायरिंग शुरू हो गई थी, जिसमें लश्कर के 2 आतंकी ढेर हो गए थे. जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक सर्च ऑपरेशन के दौरान हुए एनकाउंटर में लश्कर के 2 आतंकियों को मार गिराया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement