जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में शुक्रवार आधी रात को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच फायरिंग शुरू हो गई जिसमें लश्कर के 2 आतंकी ढेर हो गए. जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, सर्च ऑपरेशन के दौरान हुए एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकियों को मार गिराया गया है.
राज्य पुलिस के अनुसार, उनके पास से हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है. दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के गुंडबाबा संगम में सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेर लिया.
दोनों पक्षों की ओर से हुए एनकाउंटर सुरक्षा बलों ने लश्कर के 2 आतंकियों को मार गिराया.
जम्मू-कश्मीर पुलिस के महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि कि गुंड बाबा संगम में आतंकवादियों के छिपे होने की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद इलाके को घेर लिया गया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया. इस दौरान हुई फायरिंग में लश्कर के 2 आतंकी मारे गए.
इसे भी पढ़ें--- सामने आई नगरोटा हमले की साजिश, पुलवामा जैसी वारदात दोहराने का था प्लान
इसे भी पढ़ें--- भारत ने लौटाया तो PAK पहुंचीं ब्रिटिश सांसद, विदेश मंत्री संग कार्यक्रम में होंगी शामिल
मारे गए दोनों आतंकवादी स्थानीय हैं और फिलहाल उनकी पहचान सुनिश्चित कराई जा रही है. मारे गए लोगों में से एक की पहचान स्थानीय कमांडर फुरकान के रूप में हुई है.
अशरफ वानी